मशरक केन्द्रीय विद्यालय में   विद्यालय प्रबंध समिति की हुई बैठक

मशरक केन्द्रीय विद्यालय में   विद्यालय प्रबंध समिति की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक केन्द्रीय विद्यालय में बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई। जिसमें विद्यालय के विकास से जुड़े कई योजनाओं पर सहमति बनी। जबकि कई योजनाओं के प्रारुप तैयार किए गए। कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी और विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत और नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे दो छात्रों द्वारा नृत्य, संगीत की प्रस्तुति की गई। बैठक में मढ़ौरा डीसीएलआर रवि शंकर शर्मा, प्रचार्य रामबाबू सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंत नारायण कश्यप, विश्वनाथ तिवारी सहित विद्यालय के दर्जनों शिक्षक शामिल हुए।विद्यालय के सौन्दर्यीकरण, खेल मैदान, बेहतर शैक्षणिक परिणाम के लिए हमेशा प्रयासरत रहे एसडीओ मढौरा बिनोद कुमार तिवारी के सराहनीय सहयोग की प्रशंसा की गई।विद्यालय के प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी देते हुए प्रचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय के पटना रिजन में सत्र 2017 और 2018 के मैट्रिक परीक्षा और 2019 के इंटर परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर रहे मशरक केन्द्रीय विद्यालय को बेहतर शैक्षणिक कार्य के लिए सम्मानित गया था। जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है।पटना रिजन में एकमात्र हाॅकी प्ले ग्राउंड मशरक केन्द्रीय विद्यालय में है।उन्होंने बताया कि विद्यालय के विकास की कड़ी में बास्केटबाल बाॅल ग्राउण्ड और मिटिंग हाॅल बनवाने की योजना है।उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास में माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तत्कालीन डीएम और अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी के सहयोग सराहनीय रहा है। बैठक में सीबीएससी बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के सेंटअप परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से विद्यालय में जगह नहीं होने पर विशेष रूप से चर्चा की गई।कोरोना गाईड लाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि मिटिंग हाॅल, पुस्तकालय सहित अन्य रूम में परीक्षा लेने की व्यवस्था की जाए। ताकि कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए छात्र परीक्षा में शामिल हो सके।

 

यह भी पढ़े

निजी स्कूलों के शिक्षकों को किया गया सम्मानित

छपरा नगर भूमि स्वामी संगठन द्वारा आयोजित कैन्डिल मार्च में उमड़ा जन सैलाब

Raghunathpur रेफरल अस्पताल में निःशुल्क डिजिटल एक्स-रे सेवा का हुआ शुभारम्भ

बिहार कैबिनेट की बैठक में सरकार ने रोजगार पर  लिया बड़ा निर्णय, 35 एजेंडों पर लगी मुहर

शादीशुदा महिला ने  ससुराल के 9 लोगों को जहर देकर ननदोई संग भागी

बिहार पंचायत चुनाव में  चिल्लाने पर होगी 3 माह की जेल, जानिए क्‍या है यह नया आदेश 

Leave a Reply

error: Content is protected !!