अतिक्रमण से लग रहे जाम से निजात के लिए एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
एनएच-31 व एसएच-77 को अतिक्रमण मुक्त करने के दिए निर्देश
श्रीनारद मीडिया, कटिहार (बिहार):

कटिहार जिला के कुरसेला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 एवं स्टेट हाईवे-77 पर अतिक्रमण के कारण लग रहे भीषण जाम से आम जनता को निजात दिलाने को लेकर शनिवार को एसडीएम प्रधुम्न सिंह यादव ने यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन एवं स्थानीय प्रशासन के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस मौके पर अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, राजस्व कर्मचारी आकाश मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में एनएच-31 एवं एसएच-77 पर अतिक्रमण के कारण उत्पन्न जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसे शीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया। साथ ही कोसी ब्रिज का भी निरीक्षण किया गया।
एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कुरसेला से पूर्णिया जाने वाली एनएच-31 की सर्विस रोड को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त रखा जाए। सर्विस रोड पर दुकान लगाने या लंबे समय तक वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।उन्होंने शिव मंदिर के सामने सरकारी भूमि का समतलीकरण, विश्वकर्मा मंदिर के पास सरकारी भूमि को समतल कर बस स्टैंड निर्माण, तथा भागलपुर की ओर जाने वाले बस स्टैंड का भी समतलीकरण कराने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही ठेला-खुमचा लगाने वालों के लिए वेंडिंग ज़ोन चिह्नित कर बैरिकेडिंग करने को कहा गया।वहीं अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी को शनिवार से ही निरीक्षण का नजरिया नक्शा तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि कार्य समय पर पूरा किया जा सके।
एसडीएम प्रधुम्न सिंह यादव ने कहा कि कुरसेला के सीओ और थानाध्यक्ष पूरी तरह सक्रिय हैं। कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हटाने में आ रही दिक्कतों के लिए एनओसी लिया जाएगा। एनएच-31 एवं एसएच-77 चौक पर सड़क किनारे लगे दुकानदारों को हटाकर शिफ्ट किया जाएगा। वहीं सड़क किनारे लगने वाली सब्जी मंडी की दुकानों को दो फीट पीछे हटाया जाएगा, ताकि यातायात सुचारु रहे और क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : ग्यासपुर निवासी राजू यादव की गोली मारकर हत्या
बिहार के छपरा में निजी नर्सिंग होम संचालक सहित दो अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा आरोप
यूपी की खबरें : हापुड़ -दूध व्यापारी से 35 हजार की लूट


