सीमा हैदर खाली हाथ जाएगी पाकिस्तान,क्यों?

सीमा हैदर खाली हाथ जाएगी पाकिस्तान,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर मामले में अब विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। विदेश मामलों के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज कहा कि हमें मामले की जानकारी है और हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं। सीमा को अदालत के सामने पेश किया गया था और अब वह जमानत पर बाहर है।बागची ने आगे कहा कि अगर मामले में कोई बड़ी जानकारी सामने आती है तो हम उसे बताएंगे।

श्रीलंका के राष्ट्रपति की यात्रा पर भी बोले बागची

इसके बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की भारत यात्रा पर बोलते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि वह एक पड़ोसी देश है, जिसके साथ हमारे बहुत महत्वपूर्ण संबंध हैं। हमारे बहुआयामी संबंध हैं।

यूपी एटीएस कर रहा मामले की जांच

बता दें कि सीमा हैदर मामले की जांच यूपी एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) की टीम कर रही है। मामले में अब तक कुछ साफ नहीं हुआ है।

काफी चर्चा में है सीमा-सचिन की लव स्टोरी

नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी काफी चर्चा में है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन पबजी खेलते हुए सीमा के संपर्क में आए और इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद अपने प्यार को पाने के लिए सीमा अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई।

सचिन के प्यार में पागल होकर चार बच्चों संग सरहद पार करने वाली सीमा हैदर के लिए अच्छी खबर नहीं है. नेपाल के रास्ते भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को खाली हाथ वापस अपने वतन जाना पड़ सकता है, क्योंकि भारत सरकार की एजेंसियां सीमा को पाकिस्तान डिपोर्ट करने पर विचार कर रही हैं. सूत्रों की मानें तो एजेंसियां सीमा हैदर को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की प्लानिंग कर सकती हैं और अवैध रूप से भारत आना उसकी डिपोर्ट की बड़ी वजह बन सकता है. हालांकि, जांच खत्म होने के बाद ही ऐसा होगा.

सीमा-सचिन लव स्टोरी केस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर वापस पाकिस्तान भेजी जा सकती है यानी उसे डिपोर्ट किया जा सकता है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि सीमा हैदर अवैध रूप से पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी. उसके पास भारत में आने के लिए कोई वीजा नहीं था. इतना ही नहीं, सीमा अपने साथ 4 बच्चों को भी अवैध तरीके से भारत में लेकर आई है, जिसके बाद सीमा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे डिपोर्ट किया जा सकता है लेकिन उससे पहले एजेंसियां सभी तरह की पूछताछ कर लेना चाहती है.

एजेंसियों को सीमा हैदर की सही उम्र का पता अब तक नहीं लग सका है. सीमा ने गुलाम हैदर से 2014 में शादी का एफिडेविट बनवाया था, तब उसकी उम्र 19 साल थी और उसके पास से बरामद पासपोर्ट में उसकी उम्र 2002 लिखी गई है, जिसका जवाब सीमा नहीं दे सकी है. सीमा को अवैध रूप से भारत में आना ही उसके डिपोर्ट की बड़ी वजह मानी जा रही है. अगर वो जासूसी के आरोपों से बरी होती है तो अवैध रूप से आने पर उसे डिपोर्ट के पूरे चांस माने जा रहे हैं.

एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा- जब तक पर्याप्त सबूत नहीं मिलते, तब तक कुछ भी नहीं कह सकते
जांच में शामिल यूपी पुलिस ने भी कहा है कि जासूसी में उसकी संलिप्तता पर संदेह नहीं किया गया है, हालांकि अभी भी निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. स्थानीय पुलिस विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज मामले की अलग से जांच कर रही है और अभी तक आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है.

उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि जासूसी के आरोपों के बारे में इतनी जल्दी कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा, “मामला दो देशों से जुड़ा है. जब तक हमारे पास पर्याप्त सबूत नहीं हो जाते, तब तक इस संबंध में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.”

सीमा हैदर मामले में दो दिन की पूछताछ के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस ने जांच खत्म कर दी है. पुलिस को शक था कि सीमा पाकिस्तान से जासूसी के मकसद से भारत आई है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही सीमा हैदर से पूछताछ की जा रही थी. हालांकि, एटीएस का कहना है कि जांच में कोई जासूसी एंगल सामने नहीं आया है.

यूपी एटीएस अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को जल्द सौंपेगी. यूपी पुलिस ये रिपोर्ट अन्य जांच एजेंसियों के साथ भी शेयर करेगी. फिलहाल, सीमा हैदर के डिपोर्टेशन में वक्त लगेगा. फॉरेन एक्ट के तहत सीमा हैदर पर जो एफआईआर दर्ज है उसके निस्तारण के बाद ही डिपोर्टेशन का वक्त तय होगा.

‘कुछ भी कहना मुश्किल’ 
यूपी विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार(19 जुलाई) को कहा कि जब तक पर्याप्त सबूत न हों तब तक यह कहना ठीक नहीं होगा कि अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर एक जासूस है. पुलिस ने 17 और 18 जुलाई को सीमा और उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीना से पूछताछ की थी.

‘नेपाल नहीं भेजी जा रही टीम’
प्रशांत कुमार ने यह भी कहा कि सीमा भारत में कैसे दाखिल हुई, इसकी जांच के लिए कोई टीम नेपाल नहीं भेजी जा रही है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या सीमा को निर्वासित किया जा सकता है तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!