सीवान के सिसवन में कृमीनाशक दवा खाने से सात बच्‍चों की तबीयत हुई खराब

सीवान के सिसवन में कृमीनाशक दवा खाने से सात बच्‍चों की तबीयत हुई खराब

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मेडिकल टीम के साथ विद्यालय पहुंचे

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के मध्य विधालय पड़री में  कृमी नाशक दवा(एल्‍वेंडा जोल)  खाने के बाद बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद विधालय मे अफरातफरी का माहौल हो गया।

इस संबंध में पड़री गांव निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि स्कूल में लगभग 100 बच्चों को कृमीनाशक  दवा खिलाया गया था। जिसमें से 7 बच्चे संजू कुमारी,श्रुति कुमारी, अनुराग सिंह ,खुशी कुमारी ,आर्यन कुमार ,पीयूष कुमार ,आयुष कुमार की तबीयत खराब हो गई।

छात्रों की तबीयत खराब होने के बाद से प्रभारी शिक्षक मीर कासिम से  डॉक्टर को बुलाने की  बार-बार कहने के बाद भी कोई  सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया।    प्रधानाध्यापक कि लापरवाही के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ सूरज कुमार सिंह को फोन कर दिया।

सूचना मिलते ही बीडीओ आनन फानन में मेडिकल टीम के साथ विधालय पर पहुंचे तब बच्चों का उपचार किया गया जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ। घटना के बाद से ग्रामीणों में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक के प्रति काफी आक्रोश था।

यह भी पढ़े

रुट केअर फाउंडेशन प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का करेगा आयोजन

पेड़ रोपण की परंपरा ही बचा पाएगी पृथ्वी को!

सीवान के मैरवा में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

22 अप्रैल 1913 को ही भारत की पहली फिल्म सत्य हरिश्चंद्र का प्रदर्शन हुआ था.

पटना में नाबालिग बच्ची के पेट में अचानक उठा दर्द, डॉक्‍टर ने बताई सच्चाई तो माता-पिता के उड़ गये होश

क्या हथुआ पैलेस 420 वर्ष पुराना है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!