राहुल सिंह गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार

राहुल सिंह गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

झारखंड के लातेहार जिला के चंदवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राहुल सिंह गैंग के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार उक्त सभी अपराधियों ने गत नौ मई को चंदवा के बोरसीदाग गांव स्थित पीआरए इंडिया प्रालि में रोड निर्माण साइट में लगे मजदूरों व 15 मई को लातेहार स्थित एमजी कंस्ट्रक्शन प्रालि की साइट पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.

 

पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर राहुल सिंह व जेल में बंद बजंरगी उर्फ दीपक मेहता के कहने पर कुछ अपराधी पन्नाटांड़ (चंंदवा) जंगल में जुटे हैं. सभी अमझरिया स्थित रोड निर्माण साइट में गोलीबारी करनेवाले हैं. सूचना के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में तत्काल छापेमारी टीम गठित की गयी.

 

टीम ने पन्नाटांड़ जंगल में छापामारी अभियान चलाया. यहां से सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें लातेहार के कुरा निवासी रोहित कुमार (पिता-द्वारिका लोहरा) लातेहार के चंदनडीह निवासी विशाल लोहरा (पिता-दिनेश लोहरा) चंदवा के बुल्हू निवासी शुभम लोहरा (पिता-अर्जुन लोहरा), बालूमाथ के कुरियाम निवासी प्रमोद लोहरा (पिता-महेंद्र लोहरा) लातेहार के हेठलोटो निवासी विक्रांत सिंह (पिता-रामवृक्ष सिंह) व लातेहार के चटनाही निवासी विनय गुप्ता (पिता-स्व रामरतन प्रसाद) शामिल हैं.

 

तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी पिस्तौल, 19 जिंदा कारतूस, आठ मोबाइल, दो मोटरसाइकिल बरामद किये गये. छापामारी टीम में एसडीपीओ अरविंद कुमार के अलावे पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार, पुअनि भावेश यादव, ललन कुमार, सअनि अनोज कुमार ओझा, मनोज कुमार दुबे व सैट-44 व जिला पुलिस बल के सशस्त्र जवान शामिल थे.

यह भी पढ़े

ट्रैक्टर लूट मामले में एक अपराधी गिरफ्तार:अररिया से ट्रैक्टर बरामद; 90 हजार कैश, मोबाइल और बाइक भी मिला

गोपालगंज जिले में ऑर्केस्ट्रा पर लगा बैन,  जिला प्रशासन ने इस वजह से लिया ये  बड़ा फैसला

निष्का माहेश्वरी ने राज्य स्तरीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई

सीवान नगर में पुलवा घाट स्थित राम मंदिर का निर्माण कार्य फिर हुआ अवरुद्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!