बैंक से पैसा निकाल घर जा रहे युवक से हथियार का भय दिखा सत्तर हजार रूपये छीने
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के झझवा अमरपुरा पथ में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने थाने क्षेत्र के पकड़ी गांव के बैंक से पैसा लेकर जा रहे एक युवक से 70 हजार रुपए रखे झोले को छीनकर भाग निकले l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है l
बता दें कि सोमवार को शाम 4 बजे थाने क्षेत्र के पकड़ी के राजू कुमार सेंट्रल बैंक महम्मदपुर में 70 हजार रुपए की निकासी कर झोले में रख लिए और झोला डिक्की में रखकर अपनी बाइक से घर चल दिए l वे ज्यों ही झझवा स्कूल पार कर आगे बढ़े कि बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक कर उक्त युवक को रुकवा कर देशी कट्टा कनपटी पर सटा कर जान से मारने की धमकी देते हुए डिक्की की चाबी छीनकर डिक्की खोल झोला लेकर भाग निकले l
छीना झपटी में उक्त युवक गिरकर घायल भी हुआ l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी l अपराधी रेसलर बाइक से घटना को अंजाम दिए थे l
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : मुरारपट्टी ने विशाल जुलूस निकालकर किया दुर्गा माता की प्रतिमा का विसर्जन
शराब सेवन के आरोप में 01 चौकीदार को किया गया निलंबित
गया में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, 5 गिरफ्तार
लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए समस्त बिहारवासियों को बधाई
पटना में अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद
दारौंदा में निवर्तमान बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर का हुआ भावपूर्ण विदाई सह सम्मान समारोह।