स्कूल वैन और एस्कॉर्पियो की टक्कर में कई बच्चें घायल

स्कूल वैन और एस्कॉर्पियो की टक्कर में कई बच्चें घायल

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

एस एच 104 अमनौर तरैया पथ स्थित अमनौर जान गांव के पास मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज गति में आ रही एक एस्कॉर्पियो गाड़ी ने बच्चों से भरे स्कूल वैन को सीधी टक्कर मार दी, जिससे कई बच्चे घायल हो गए।सभी बच्चे के डी पब्लिक स्कूल के थे।घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग दौड़ पड़े और घायल बच्चों को सामुदायिक अस्पताल अमनौर पहुंचाया। बच्चों की दयनीय स्थिति देखकर लोगों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

पुलिस को घटना की सूचना दी गई, लेकिन पुलिस देर से पहुँची जिससे लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस को गाड़ी घुमा कर भागना पड़ा।सामुदायिक अस्पताल में घायल बच्चों का इलाज चल रहा है, लेकिन तीन बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने सभी बच्चों को छपरा रेफर कर दिया है।मढ़ौरा डीएसपी नरेश पश्वान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया-बुझाया।

 

बाद दो घंटे बाद पथ चालू हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार में थी और उसने अपनी साइड छोड़कर स्कूल वैन में सामने से टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे, दो को ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया।
अस्पताल में घायल बच्चो के रोते बिलखते पहुँचे परिजन,अस्पताल में भी अफरा तफरी का माहौल रहा।
सभी बच्चो का उपचार सामुदायिक अस्पताल में हो रहा था ,यहाँ लोगो मे अफरा तफरी का माहौल था।परिजन बच्चो को खून से लतफत देख बच्चो को सीने से लगा बिलख रहे थे।कई के सर फ़टे थे दो कई बच्चो के पैर टूटा हुआ था।तीन बच्चों की स्थिति दयनीय बताई जा रही है।

चालक शराब के नशे में धुत था इसी कारण हुई घटना

ग्रामीणों का आरोप है कि गाड़ी में पानी और शराब का बोतल प्लास्टिक का गिलास देखा गया।चालक बरती से आ रहा होगा।गाड़ी में शराब पीने के कारण असंतुलन खो बैठा।जिससे स्कूल की गाड़ी में ठोकर मार दिया।

घायलों में निक्की कुमारी पिता नीरज कुमार सिंह उम्र 12 गावं नारायणपुर,, , साक्षी कुमारी पिता विपिन माझी उम्र 8 गांव नारायणपुर, अंश कुमार पिता मुन्ना सिंह उम्र 11 गावं अमनौर, अमृत कुमार पिता नितेश सिंह उम्र 9 गांव अमनौर, यश कुमार पिता विक्की सिंह उम्र 7 गावं अमनौर, छोटेलाल पिता जनक सिंह गावं अमनौर, आयुष कुमार उम्र 13 आदित्य कुमार उम्र 12 आयुषी कुमारी उम्र 7 तीनों का पिता विनोद प्रसाद गांव अमनौर जान, पूर्णिमा कुमारी पिता श्यामदेव तिवारी उम्र 15 गावं कुवारी शामिल है।अंकुश कुमार आदित्य कुमार अमरेश कुमार का पैर फैक्चर है गंभीर चोट है।अमृत कुमार आयुष कुमार गम्भीर रूप से घायल है।

 

डॉक्टर इन्हें पटना रेफर कर दिया।इधर स्कूल वैन के चालक विक्की कुमार पिता राजकुमार सिंह 30 वर्ष गांव भेड़िया नारायणपुर घायल बताया जाता है।इधर स्कार्पियो में सवार चार ब्यक्ति थे।दो फरार हो गए वही दो शिवनारायण राम पिता अनुपत राम उम्र 45 गावं भिठी,जितेंद्र कुमार पिता जय प्रकाश राय 35 वर्ष बसडीला,घायल है।पुलिस अभिरक्षा में छपरा रेफर कर दिया गया है।घटना के बाद ग्रामीण एसपी संजय कुमार मौके पर पहुँच घटना की तहकीकात किया।ग्रामीणों से घटना के सम्बंध में जानकारी लिया।

थाना अध्यक्ष हेमन्त कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना में दर्जनों बच्चे घायल हुए है।कुछ यहां कुछ को छपरा रेफर कर दिया गया है।घटना की तहकीकात कर दोषियों के बिरुद्ध करवाई की बात कही।

इधर केडी पब्लिक स्कूल के निदेशक चन्द्रकेत कुमार ने कहा  कि गाड़ी अपने साइड से आ रही थी।स्कॉर्पियो चालक नशे में धूत था जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई।घटना से हम काफी आहत है।

वहीँ घटना की सुचना पाकर अस्पताल पहुंचे अमनौर जिलापरिषद प्रतिनिधि पपु सिंह, धर्मपुर जाफर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अजित सिंह, मुखिया संजय साह, धरहरा खुर्द मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह ने बच्चों का समुचित इलाज करवाया।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : फरार चल रहे मोटरसाइकिल चोरी

बहन की शादी में आई देवरिया की नवविवाहिता का हत्यारा गिरफ्तार

जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने पीटकर दोनों अपराधियों को मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!