Shardiya Navratri 2023: इस नवरात्रि  घर लाएं ये शुभ चीजें, बन जाएंगे सब बिगड़े काम

Shardiya Navratri 2023: इस नवरात्रि  घर लाएं ये शुभ चीजें, बन जाएंगे सब बिगड़े काम

 श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. यह पर्व देवी शक्ति मां दुर्गा की उपासना को समर्पित है. नवरात्रि के नौ दिनों में दुर्गा मां के नौ अलग-अलग रूप की पूजा-आराधना की जाती है. शारदीय नवरात्रि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनायी जाती है. इस बार नवरात्रि का त्योहार 15 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर को समाप्त होगा. माना जाता है कि नवरात्रि दिनों में मां दुर्गा इन 9 दिनों तक धरती का भ्रमण करती हैं और भक्तों के सारे कष्ट दूर करती हैं.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

नवरात्रि के पावन अवसर घर में कुछ चीजें खरीदकर लाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और पूरे परिवार पर अपनी कृपा बरसाती हैं. नवरात्रि में इन चीजों को घर लाने से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. आइए जानते हैं कि इन शुभ चीजों के बारे में.

नवरात्रि में घर लाएं ये शुभ चीजें

  • नवरात्रि के पहले दिन लाल रंग की त्रिकोणीय प​ताका जरूर खरीदें. नवरात्रि में यह पताका खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इस तरह का पताका मां दुर्गा की जय-जयकार और विजय की निशानी होती है. नवरात्रि के दौरान उस पताका को पूजा घर में रखकर विधिपूर्वक पूजा करें. घर की छत पर ही पताका अगली नवरात्रि तक लगी रहने दें.
  • नवरात्रि में मां दुर्गा को शृंगार की सामग्री अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. इसीलिए विवाहित महिलाओं को नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल चुनरी के साथ सुहाग का सामान चढ़ाना चाहिए. माना जाता है कि नवरात्रि में मां को शृंगार की सामग्री अर्पित करने से वैवाहिक जीवन सुखी रहता है और पति की उम्र बढ़ती है.
  • ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवरात्रि के दिनो में घर में चांदी की कोई चीज खरीदकर घर लानी चाहिए. इससे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इस चांदी की वस्तु को सबसे पहले मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करना चाहिए. इसके बाद ही उसका इस्तेमाल करना चाहिए. इससे घर में बरकत आती है.
  • अगर आपके काम में बार-बार बाधा आती है या फिर आपके काम बीच में अटक जाते हैं तो नवरात्रि में अपने घर मौली खरीदकर ले आएं. घर लाने के बाद मौली के धागे में नौ गांठें लगाकर मां दुर्गा को अर्पित कर दें. माना जाता है कि इस उपाय को करने से किसी भी व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है.
  • मां दुर्गा के चरण जहां पड़ते हैं, वह घर धन्य हो जाता है. शारदीय नवरात्रि पर आप मां दुर्गा के पद चिह्न घर ला सकते हैं. घर लाकर इनका पूजन करें. मां दुर्गा के पद चिह्नों को पूजा स्थान के पास ही लगाना चाहिए.
  • शारदीय नवरात्रि में आप लाल चंदन की माला भी खरीदकर घर ला सकते हैं. मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करने के लिए लाल चंदन की माला अति उत्तम मानी जाती है. इस माला मां के मंत्रों का जाप करना विशेष फलदायी माना जाता है.

यह भी पढ़े

Navratri 2023 – नवरात्रि 2023 कब है?  पढ़े सम्पूर्ण जानकारी

Navratri 2023: नौ दिन माता के पसंदीदा रंग के पहने वस्त्र, होगी मनोकामना पूरी, पढ़े खबर 

 नवरात्रि का दूसरा दिन – मां ब्रह्मचारिणी की पूजा विधि और मंत्र

नवरात्रि  में  मां दुर्गा को  हर दिन चढ़ावे अलग  नैवेद्य, होगी मनोकामना पूर्ण 

Navratri me 9 din ke prasad : नवरात्रि में  9 दिन लगते हैं 9 खास भोग, इससे होती है मनोकामना पूर्ण

Leave a Reply

error: Content is protected !!