अफगानिस्तान से हार के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ा

अफगानिस्तान से हार के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ा

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क

चेन्नई  अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर टीम पर बुरी तरह भड़क गए हैं। उन्होंने हार के बाद कई बयान दिए हैं जिनमें उनकी हताशा साफ जाहिर हो रही है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान टीम ने मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में पाकिस्तान टीम निराशाजनक रही।

अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान टीम को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर टीम इस तरह से खेलती रही तो उसे विश्व कप से बाहर होना तय है।

अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अभी भी युवा हैं और उन्हें अनुभव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि टीम को जल्द से जल्द सुधार करने की जरूरत है।

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 282 रन बनाए थे, लेकिन अफगानिस्तान ने 48.5 ओवर में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। यह पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में अब तक की सबसे शर्मनाक हार है। लगातार तीन हार के साथ ही पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ बेहद मुश्किल हो गई है।

अख्तर ने दिए ये बयान

  • “पाकिस्तान टीम ने मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया।”
  • “गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में पाकिस्तान टीम निराशाजनक रही।”
  • “पाकिस्तान टीम को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।”
  • “अगर पाकिस्तान टीम इस तरह से खेलती रही तो उसे विश्व कप से बाहर होना तय है।”
  • “पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अभी भी युवा हैं और उन्हें अनुभव की जरूरत है।”
  • “टीम को जल्द से जल्द सुधार करने की जरूरत है।”

Leave a Reply

error: Content is protected !!