बड़हरिया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग , करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख

बड़हरिया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग , करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख
* हाइ वोल्टेज से पहले बैटरी में लगी आग,फिर जल गयी दुकान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित केनरा बैंक के पास रविवार की रात में शिवम प्रेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 10 लाख के ऊपर की संपत्ति जलकर राख हो गया है। पहले आग बैटरी में लगी और उसके बाद पूरी दुकान धूं-धूंकर जली गयी। बैटरी में विस्फोटक के बाद निकली आवाज से अगल-बगल के किरायेदारों को आग लगने की जानकारी हुई। फिर किरायेदारों ने इस अगलगी की सूचना पर बड़हरिया थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाक, एसआई अमित वर्मा, एएसआई शैलेश सिंह और एसआई राजकुमार कश्यप दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और आनन फानन में फायर बिग्रेड गाड़ी को बुलायी गयी।

आग पर तो काबू पा लिया गया।परंतु इसके पूर्व ही पूरी दुकान जलकर राख हो गयी थी। बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा के निवासी और बड़हरिया शिवम प्रेस के संचालक संजय गिरी ने बताया कि लगभग 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हुई है। जिसमें डेढ़ लाख का 1 मशीन एक ढाई लाख का जिरोक्स मशीन जो एक बार में 65 कलर कॉपी निकालता है, वही ब्लैक एंड वाइट प्रिंटर जिसका कीमत लगभग 50 हजार है ,वही 805 के तीन प्रिंटर, लैमिनेशन मशीन और कैमरा जिसका कीमत जिसकी क़ीमत लगभग एक लाख है, लैपटॉप कंप्यूटर सिस्टम और शादी का कार्ड 25 हजार का, जिसका कीमत डेढ़ लाख है।

उसके बाद दुकान का रेक ₹5 हजार नगद ,इनवर्टर बैटरी स्टेबलाइजर ,फोटो बनाने वाला कागज A4 साइज एक और प्रिंटर कुल मिलाकर 10 लाख की ऊपर की संपत्ति जलकर राख हो गई है। एक ऑटोमेटिक स्टेबलाइजर हार्ड डिक्स दो सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई है।

प्रेस संचालक संजय गिरी ने बताया कि रविवार को 3:00 बजे भोर में एक दुकानदार ने फोन किया और कहा कि आपके दुकान में आग लग गई है, जिससे रखे बैटरी जलकर आवाज कर रही है, और पूरा दुकान का सामान जल जल रहा है, जिसकी सूचना आनन फानन में पुलिस को दी गई, और पुलिस ने फायर बिग्रेड गाड़ी मंगा कर दुकान के आग बुझाई। लेकिन आग बुझाते बुझाते प्रेस में कोई ऐसा सामान नहीं बचा था, जो बचा हो सब जलकर राख हो गया। संचालक संजय गिरी ने बताया कि प्रेस का इंसुरेंस कराया गया है, इंश्योरेंस कंपनी से अधिकारी आएंगे और उसकी जांच भी करेंगे। जांच के बाद जो प्रक्रिया करनी होगी, उसके तहत अपना करेंगे।

यह भी पढ़े

  भगवानपुर हाट की खबरें : बुधवार को भगवानपुर में  चार घंटे बिजली बाधित रहेगी

दिशा पाटनी ने ‘बाथरूम फोटोज’ पर फिदा हुए फैन्स.

क्यों करना चाहिए रक्तदान? इससे आपके स्वास्थ्य को क्या-क्या फायदे होंगे.

सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन.

सीवान के रघुनाथपुर में  दूध  लदी पिकअप वैन ने  बाइक में मारी टक्‍कर, एक की मौत, दो घायल

विकास और विरासत एक साथ चलें–पीएम मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!