बाराबंकी की खबरें :   अमरनाथ यात्रियों के लिए बर्फानी भक्तों ने भेजी खाद्य सामग्री

बाराबंकी की खबरें :   अमरनाथ यात्रियों के लिए बर्फानी भक्तों ने भेजी खाद्य सामग्री

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्री बर्फानी स्वर महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष का हैदरगढ़ इकाई ने किया
भव्य स्वागत

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी(यूपी):

आगामी 30 जून से प्रारंभ हो रही अमरनाथ यात्रा में
लगने वाले लंगर के लिए श्री बर्फानी स्वर महादेव सेवा समिति हैदरगढ़ इकाई
ने अमरनाथ यात्रियों के लिए खाद्य सामग्री समिति के अध्यक्ष को बाबा श्री
भोलेनाथ जी के पूजन अर्चन के बाद सौंपी। इस दौरान समिति के अध्यक्ष का
हैदरगढ़ इकाई के पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा 2 वर्षों के बाद इस वर्ष 30 जून से प्रारंभ
होने जा रही है।जोकि 11 अगस्त तक चलेगी। सनद हो कि श्री बर्फानी स्वर
महादेव सेवा समिति बाराबंकी के द्वारा केलनार पौषपत्री काश्मीर में
अमरनाथ यात्रियों के लिए प्रत्येक वर्ष लंगर लगाया जाता है। इस बार समिति
के द्वारा 9वां लंगर केलनार पौषपत्री में फिर लगाया जाएगा। इस दौरान
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर हैदरगढ़
पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा को खाद्य सामग्री हैदरगढ़ इकाई के द्वारा सौंपी गई ।

लंगर के लिए भेजी गई
सामग्री में दाल ,चावल, चीनी, छोला, मसाला,चना, मेवा, रिफाइंड तेल ,सरसों
का तेल, देसी घी, बिस्कुट ,रस सहित अन्य तमाम सामान भेजा गया है ।

हैदरगढ़ नगर के तमाम बर्फानी भक्तों एवं क्षेत्र के तमाम शिव भक्तों के
सहयोग से एकत्रित खाद्य सामग्री को कैलाश नाथ शर्मा को सौंपा गया। जबकि
इस दौरान श्री बर्फानी श्वर महादेव एवं श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज
का विधिवत पूजन अर्चन भी किया गया। इससे पूर्व यहां पर पहुंचे श्री बर्फानी स्वर महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा का समिति के जिलामंत्री सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, इकाई के अध्यक्ष सूरज साहू, महामंत्री रामचंद्र साहू सहित अन्य शिव भक्तों के
द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान समिति के प्रधान/अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा ने बताया कि आगामी 18 जून को नागेश्वर महादेव मंदिर बाराबंकी से लंगर प्रस्थान के दौरान विशाल
शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

इस अवसर पर हैदरगढ़ में बर्फानी भक्तों में प्रसाद का वितरण भी किया गया
।खास बात यह है कि बीते 2 वर्षों बाद हो रही अमरनाथ यात्रा एवं वहां पर
आयोजित होने वाले लंगर को लेकर बर्फानी भक्तों में खासा उत्साह देखा गया।
लंगर के लिए खाद्य सामग्री सौंपी जाने के आयोजन में प्रमुख रूप से समिति
के जिलामंत्री व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया,हैदरगढ़ अध्यक्ष सूरज साहू ,रामचंद्र साहू,पप्पू शुक्ला, सुनील
राठौर, सतीश कुमार, राजन,वीरू कश्यप, साहबदीन यादव, संतोष वर्मा, रामसरन साहू, जगदीश साहू, अंशू कश्यप, शुभम ,गुड्डू कश्यप ,शिवनंदन यादव, अमरनाथ,हिमांशु, रमेश कुमार, रामू द्विवेदी,रामलाल,अतुल सिंह,आलोक तिवारी, ओम
साहू,अमन, आकाश कुमार सहित सैकड़ों बाबा बर्फानी के भक्त उपस्थित थे।

 

सम्मानित किये गये कोरोना वॉरियर

कोरोनाकाल में अपनी व अपने परिवार की चिंता किये बिना लोगों की सेवा में निरंतर लगे रहे कोरोना वॉरियर

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी(यूपी):

बाराबंकी जनपद के जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित प्रशासनिक सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कोरोनाकाल में अपनी व अपने परिवार की चिंता किये बिना जिन लोगों ने अभूतपूर्व योगदान दिया और समाज को कोरोना के संकट से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे लोगों को सम्मानित करने के लिए ही यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनके सहयोग के बिना समाज को इस विपदा से बचा पाना असंभव हो जाता। इसके लिए हम सभी इनके ऋणी हैं। यह प्रशस्ति पत्र इनके सम्मान के लिए प्रतीक मात्र है। इनके सहयोग का कोई मोल नहीं है, वह अनमोल है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. रामकुमारी मौर्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना का संकट बहुत बड़ा संकट का दौर था। कोरोना वॉरियर के सहयोग से हम इस संकट की घड़ी से निकल आये हैं।

भाजपा जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रामेश्वरी तिवारी ने कहा कि इस आयोजन का प्रयोजन लोगों को अच्छे व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम ‘चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह‘ में चिकित्सा कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों व हेल्थवर्करों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद उपेंद्र रावत ने 20 चिकित्सकों सहित 80 अन्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में डॉक्टर बृजेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय, अजीत वर्मा जिला कार्यक्रम संयोजक, डॉ. केएन तिवारी जिला संयोजक, डॉ. दिवाकर श्रीवास्तव जिला सहसंयोजक, डॉ. राजीव वर्मा नगर संयोजक, डॉ. वीके सैनी बंकी मंडल संयोजक, डॉ. शैलेश सिंह रामनगर मंडल संयोजक, डॉ. आरडी वर्मा दरियाबाद मंडल संयोजक, डॉ. निर्मल वर्मा मंडल संयोजक, डॉ. एसके वर्मा सुबेहा मंडल संयोजक, डॉ. राम दुलारे यादव त्रिवेदीगंज मंडल संयोजक, डॉ. विवेक मिश्रा देवा मंडल संयोजक, डॉक्टर मयंक त्रिवेदी दरियाबाद मंडल संयोजक, डॉ विजय त्रिवेदी दरियाबाद मंडल संयोजक, डॉ. जेके मौर्या, डॉक्टर बृजेश शुक्ला, जिला संघ प्रमुख डॉ0 आरएस गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

 

कुटी के जीर्णोद्धार में व्यवधान रोके जाने के लिए ग्रामीणों ने लगाई गुहार

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी(यूपी):

बाराबंकी जनपद क्षेत्र के थाना जैदपुर के ग्रामीणों ने कुटी का जीर्णोद्धार करने व व्यवधान रोके जाने के संबंध में नवाब गंज में संपूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।

दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम शहजादपुर मजरे अजपुरा तहसील नवाबगंज जनपद बाराबंकी में गाटा संख्या 130 / 306 रकबा 0,0 19 हेक्टेयर पर पूर्वजों के द्वारा कुटी व संत आश्रम पिछली चकबंदी के करीब डेढ़ सौ वर्ष पूर्व बनाई गई थी जिस पर साधु महात्मा रहकर भजन पूजन करते चले आ रहे हैं जहां पर मरने वाले साधु महात्माओं की कबरें भी बनी हुई है कुटी आश्रम काफी जीर्ण शीर्ण हो गया है जिसकी मरम्मत कराने के लिए ग्रामीणों ने गिट्टी मौरंग सीमेंट बालू लोहा इकट्ठा किया है वहीं पड़ोसी कास्तकार कुटी व संत आश्रम के जीर्णोद्धार में रोड़ा बन रहे हैं ।

जिसके संबंध में यहां के महंत दशरथलाल जय गोविंद गोपीचंद रूपचंद इंद्राज करमचंद राम महेश गंगा राम राम रूप जंग बहादुर प्रमोद कुमार फूलचंद समेत करीब चार दर्जन ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र संपूर्ण समाधान दिवस में दे कर के कुटिया निर्माण के व्यवधान को रोके जाने की मांग किया है ।

 

 

केंद्रीय राज्य मंत्री ने अमृत सरोवर का शिलान्यास करके पारिजात का किया दर्शन व पूजन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी(यूपी):

सिरौलीगौसपुर  में अमृत सरोवर का शिलान्यास करने पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री के सामने एक वृद्ध महिला का दर्द छलक पड़ा उसने अपनी गरीबी की व्यथा बताते हुए कहा कि उसका पति बूढ़ा हो चुका है उसे पेंशन भी नहीं मिल रही है फटे पुराने कपड़े पहन कर वह किसी तरह से जीवन यापन कर रही है इतना कहते-कहते उसका गला रूंध गया।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री प्रतिमा भामिक ने विकासखंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत अमरा देवी में केंद्रीय वित्त राज्य वित्त मनरेगा “के योगदान से अमृत सरोवर के निर्माण हेतु वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन शिलान्यास अनावरण नीव की प्रथम ईंट रखकर फावड़ा से मिट्टी भरकर बाराबंकी के सांसद उपेंद्र रावत के शिर पर उठाकर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस दौरान मंत्री ने मजदूरी कर रही गांव की महिला जय कला को बुलाकर कहा कि आप मोदी को जानती हैं उन्हीं के द्वारा यहां पर पानी की व्यवस्था की जा रही है अपने बीच मंत्री को पाकर मजदूर महिला का दर्द छलक पड़ा उसने कहा कि गरीबी की मार से परेशान हूं मुझे पेशन भी नहीं मिल रही है आदमी वृद्धा हो चुका है जो मेहनत मजदूरी करने लायक नहीं है फटे पुराने कपड़े पहन कर वह किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रही है इतना कहने के बाद वह रोने लगी जिस पर मंत्री ने बीडीओ सिरौलीगौसपुर को तलब कर शीघ्र उसकी पेशन बनवाए जाने के निर्देश दिए तत्पश्चात पारिजात धाम बरौलिया पहुंचकर उन्होंने पारिजात वृक्ष का दर्शन व पूजन करके गांव के कोटे की दुकान पर पहुंच कर राशन का वितरण अपने हाथों से किया वही ग्राम रसूलपुर पहुंचकर प्रहलाद कनौजिया के यहां दोपहर का भोजन कर वे गंतव्य को रवाना हो गई

 

केंद्रीय राज्‍य मंत्री ने कार्यकर्ता के घर किया भोजन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी(यूपी):

सिरौलीगौसपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री ने क्षेत्र में पहुंचकर कई कार्यक्रमों में सहभागिता किया। अमृत सरोवर के लिए भूमि पूजन  गरीबों के लिए राशन  वितरण वृक्षारोपण व कार्यकर्ता के घर भोजन के कार्यक्रमों  मे भाग लिया।
भारत सरकार की केंद्रीय  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने सोमवार को क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में भाग लिया।  सबसे पहले उन्होंने ग्राम पंचायत अमरा देवी में पहुंचकर अमृत सरोवर तालाब की भूमि पूजन किया ।
उन्होंने अपने साथ गांव के एक महिला विमला रानी को लेकर फावड़ा चलाकर खुदाई की शुरूआत किया। इसके बाद वह ग्राम बरोलिया में पहुंचकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर ग्रामीणों को निशुल्क राशन किट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप की अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमारी सरकार लगातार सतत प्रयास कर रही है 2024 में आप लोगों के  आशीर्वाद से केंद्र में हमारी सरकार पुनः बनेगी। पारिजात धाम में पहुंच कर महाभारत कालीन कल्पवृक्ष के दर्शन करके पूजा अर्चना किया तथा परिसर में नीम का पौधा रोपित किया इसके अलावा सांसद पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष ने भी अलग-अलग पौधरोपण किया। उसके बाद राज्यमंत्री रसूलपुर गांव के भाजपा कार्यकर्ता प्रहलाद कुमार विमल के घर पहुंची वहां पर सभी नेताओं के साथ पत्तल में भोजन किया इस दौरान सांसद उपेंद्र सिंह रावत जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा पूर्व विधायक शरद अवस्थी जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश कोटवाधाम के महंत नीलेंद्र बक्स दास एमएलसी अंगद सिंह जिला उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा वन क्षेत्राधिकारी सुबोध शुक्ला रामसागर कनौजिया संतोष पांडे अमित भैया राम जी आलोक, अमन,सुंदर लाल कनौजिया डॉक्टर राम सहारे संजय मिश्रा सुमित मौर्य फूल बरन यादव सुमेरचन्द्र मौर्य,प्रदीप यादव,राजू, ने कार्यक्रम में मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़े

  भगवानपुर हाट की खबरें : बुधवार को भगवानपुर में  चार घंटे बिजली बाधित रहेगी

दिशा पाटनी ने ‘बाथरूम फोटोज’ पर फिदा हुए फैन्स.

क्यों करना चाहिए रक्तदान? इससे आपके स्वास्थ्य को क्या-क्या फायदे होंगे.

सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन.

सीवान के रघुनाथपुर में  दूध  लदी पिकअप वैन ने  बाइक में मारी टक्‍कर, एक की मौत, दो घायल

विकास और विरासत एक साथ चलें–पीएम मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!