सिधवलिया की खबरें : दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सरेयां गांव के बरहिमा – सलेमपुर पथ दो बाइक की टक्कर मे एक बाइक सवार की मौत हो गई तथा दूसरा बाइक सवार घटना स्थल से फरार हों गए l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l
बता दें कि बृहस्पत्तिवार की देर शाम हसनपुर के मनोरंजन श्रीवास्तव के 35 वर्षीय पुत्र राहुल रंजन श्रीवास्तव उर्फ़ जीतू श्रीवास्तव अपनी बाइक से बरहिमा बाजार से सामान खरीदकर अपने घर हसनपुर जा रहे थे कि सलेमपुर की तरफ से एक तेज गति से आ रहे बाइक सवार से आमने सामने टक्कर हो गई जिससे जीतू श्रीवास्तव बुरी तरह घायल हों गए और मौक़े पर ही दम तोड़ दिया l दूसरा बाइक सवार भी घायल हुए परन्तु भागने मे सफल हों गए l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l वहीं, जीतू की मौत से पुरा हसनपुर गांव मे मातम छा गया l पिता मनोरंजन श्रीवास्तव, माँ नीता देवी, छोटा भाई रविशंकर श्रीवास्तव,पत्नी साक्षी प्रिया एवं दो वर्षीय पुत्री मुन्नी का रो रो कर बूरा हाल है l
बुचेया गांव में हुए चोरी कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 राजेश कुमार ने शुक्रवार को सिधवलिया थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुचेया गांव में हुए चोरी कांड का सफल उद्भेदन किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अभियुक्त बरौली थाने के आलापुर गांव के अजय चौधरी, दीपक कुमार मांझी, रंजन यादव, प्यारेपुर गांव के,कृष्ण कुमार रस्तोगी एवं बरौली के कई ठिकानों से चोरी का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर आगे की कार्रवाई करते हुए कुंदन कुमार (साधु चौक, वार्ड नंबर 3) और सूरज कुमार (कैथवलिया, वार्ड नंबर 7), दोनों गोपालगंज निवासी, को भी गिरफ्तार किया है। इस प्रकार कुल छह अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।
एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि इन छह आरोपियों के विरुद्ध गोपालगंज माझा और बरौली थानों में पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, जिले से बाहर दर्ज मामलों की भी जांच की जा रही है।
थानाध्यक्ष सोमदेव झा ने जानकारी दी कि 23 अगस्त 2025 को बुचेया गांव में हुई चोरी के मामले में दो मोबाइल, एक लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया गया हैं। सभी छह आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं।
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में छ: लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मठीया गांव में शुक्रवार के दूसरे पहर जमीनी विवाद को लेकर हिंसक घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार गांव में जमीन पर नया खोदाई कार्य किया जा रहा था। जब पडोसी ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते लाठी, डंडा व रड से हमला कर दिया गया। इस हमले में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में पूजा देवी, गलुप देवी, प्रभु साह, धर्मशिला कुमारी, रानी कुमारी और प्रीति कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए झझवा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सिधवलिया थाने की पुलिस हरकत में आई। इसी दौरान थाने पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 राजेश कुमार ने पीड़ितों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। एसडीपीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सोमनाथ झा को तत्काल कार्रवाई करने और दोषियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े
शिवचर्चा में जागेगा स्वास्थ्य बोध, फाइलेरिया उन्मूलन को मिलेगा जनबल
सात बहनों के बीच घर का इकलौता चिराग गायब, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
पूर्व प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह का निधन, शिक्षाविदों में शोक
सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सिंह ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया
छपरा में 24 घंटे में 21 अभियुक्त किये गये गिरफ्तार
सुपौल: मवेशी व्यापारी से लूट के मामले में एक अपराधी गिरफ्तार
बगौरा–शेरही मार्ग पर सड़क हादसा, युवक की मौत से गांव में शोक।
बार–बार लौटने वाला रिंगवॉर्म : होम्योपैथी देती है स्थायी समाधान

