सिधवलिया की खबरें : बाइक चोरी मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के सरार गांव की एक महिला की बाइक सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। इस संबंध में पुलिस ने महिला के बयान पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सरार गांव की राधा देवी 10 अक्टूबर को अपने बेटे के साथ सलेमपुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर गई थीं। वे एक मिठाई की दुकान पर बाइक खड़ी कर मिठाई खरीद रही थीं, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका पाकर बाइक चोरी कर ली और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने सिधवलिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और चोरों की तलाश की जा रही है।
गांव में मारपीट की घटना, महिला और उसके पति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव में आपसी विवाद को लेकर एक महिला और उसके पति पर गांव के ही चार लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना 21 अक्टूबर की रात की है। सुरहिया गांव की लालमती देवी अपने घर में खाना बना रही थीं, तभी गांव की प्रभावती देवी, मुन्नी देवी, मंदीप कुमार और संदीप कुमार ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लालमती देवी के पति हरेराम महतो को भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल हरेराम महतो का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पट्टीदारों ने तलवार से किया हमला, एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर पट्टीदारों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी सोने की चैन और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, विशुनपुरा गांव के रमेश साह पर उनके पट्टीदार रवि कुमार, अनीश कुमार, जुली कुमारी, मंजू देवी, सुरेश साह और सनी कुमार ने तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने घर में रखे 10 हजार रुपये और सोने की चैन भी लूट ली। जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष सोमदेव झा ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस ने 35 लीटर देशी शराब बरामद किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के डुमरिया गांव में छापेमारी कर 35 लीटर देशी शराब बरामद किया एवं शराब बेचने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि बैकुंठपुर थाने क्षेत्र के बनकटी गांव के जमादार महतो डुमरिया गांव में 35 लीटर देशी शराब गैलन में लेकर अपने घर जा रहे थे कि पुलिस को भनक लगने पर डुमरिया गांव में छापेमारी की जिसमें शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार कर लिया l पुलिस ने शराब बरामद कर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया l


