सिधवलिया की खबरें : 6 लीटर देशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के कटेया खास गांव मे छापेमारी कर 6 लीटर देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि कटेया खास मे छापेमारी की गई जिसमे 6 लीटर देशी शराब बरामद किया गया एवं दो आरोपी बीरबल नट एवं सोनेलाल नट को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया गया l
मारपीट की घटना में पति पत्नी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के परसौनी गांव मे एक पति – पत्नी को उसी गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l बता दें कि परसौनी के सुभाष सिंह और सत्या देवी को उसी गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया l
छ: लोगों ने महिला को मारपीट कर सोने की चैन और मंगलसूत्र छीन लिए
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के सलेमपुर गांव की एक महिला को उसी गांव के छ: लोगों ने मारपीट कर सोने की चैन और मंगलसूत्र छीन लिए l जिसकी थाने की पुलिस ने उक्त छ: लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
बता दें कि सलेमपुर की ममता देवी को उसी गांव के गोविंद सहनी, मंजू देवी सहित 6 लोगों ने मारपीट कर सोने की चैन और मंगलसूत्र छीन लिया जिसकी प्राथमिकी कर पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
मातृत्व की सुरक्षा में बड़ा बदलाव: महीने में तीन बार जांच से हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी पर निर्णायक वार
खगड़िया में हत्या का आरोपी 10 घंटे में गिरफ्तार:घर के पास से लापता हो गई थी नाबालिग बच्ची
कतरीसराय में दस साइबर ठग गिरफ्तार
सहरसा में 3 अपराधी गिरफ्तार:देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद
सारण के पहलेजा पुलिस ने फायरिंग की घटना में अभियुक्त को 04 खोखा के साथ किया गिरफ्तार
जीवन को सफल और सार्थक बनाने के लिए गीता एक पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करती है- स्वामी जी

