सिसवन: छह सौ मीटर कच्ची सड़क को पक्की कराने के लिए भाजपा विधायक से भाजयुमो आईटी सेल संयोजक ने लगाई गुहार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
भारतीय जनता पार्टी के रहमो करम से सरकार चला रहे नीतीश कुमार के कथनी और जमीनी हकीकत में कोसो मिलो की दूरी है.हर गांव/मुहल्ले को पक्की सड़क से जोड़ने की सरकार की कोशिश भाजपा विधायक के क्षेत्र में हवा हवाई साबित हो रही है.सीवान जिले के दरौधा विधानसभा क्षेत्र के कचनार पंचायत के गुदरी हाता गांव के हनुमान मंदिर के पास से बांध तक (सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग) मात्र 600 मीटर दूरी की कच्ची सड़क को मिट्टीकरण कराते हुए पक्की कराने हेतु भाजयुमो आईटी सेल संयोजक सुधांशु रंजन उर्फ अमरजीत यादव ने भाजपा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह को सोशल मीडिया पर आवेदन देकर निवेदन किया है.बताते चले कि इस सड़क को बनवाने के लिए इसके पहले भी विधायक श्री सिंह को आठ महीनों वाले कार्यकाल में आवेदन दिया जा चुका है.जिसकी जांच भी मुकेश कुमार सिंह द्वारा बैठे बैठे वीडियो मंगा कर किया जा चुका है।ऐसा कहना है आवेदक सुधांशु रंजन का।
यह भी पढ़े
सीवान: रेपुरा में एक दिवसीय महाशिवरात्री महोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न
Raghunathpur में भापका माले ने कृषि कानून के विरोध में की सभा
पेट दर्द दूर करने के नाम पर तांत्रिक ने 2 बहनों से किया रेप, अब जेल में कटेंगे 40 साल
शिक्षक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, उसी के खून से फर्श पर लिख दिया ये बात