सिसवन की खबरें : जानकी नवमी पर अखंड अष्टयाम का आयोजन

सिसवन की खबरें : जानकी नवमी पर अखंड अष्टयाम का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के जई छपरा मिसिर टोला गांव के सरयू नदी के तट पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में जगत कल्याण को लेकर 24 घंटे से चल रहे अखंड अष्टयाम का समापन जानकी जन्मोत्सव सीता नवमी के अवसर पर मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान की भक्ति में लीन रहे। अखंड अष्टयाम के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान की स्तुति और आराधना की, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया कि अखंड अष्टयाम का आयोजन क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि के लिए किया गया था। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान से क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित इस धार्मिक आयोजन से क्षेत्र के लोगों में हर्ष और उल्लास का माहौल है। लोगों ने आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी है।इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने एक-दूसरे को जानकी जन्मोत्सव की बधाई दी और भगवान की भक्ति में लीन रहे।

 

 

शराब पीने के आरोप में एक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड चैनपुर थाना अंतर्गत चैनपुर बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी व्यक्ति को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया तथा शराब अधिनियम कानून के तहत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेजा गया इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी सिसवन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी शैलेश यादव है ।

 

पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के घुरघाट में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत भवन पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन करने के चलते पंचायत भवन में काम करने वाले कर्मियों को घंटो धूप में खड़ा रहना पड़ा।धरना प्रदर्शन करने वालों में जुबेदा बीबी,रिंकू देवी,रेणु देवी रामनाथ महतो,जयप्रकाश महतो,रमाशंकर प्रसाद,सबीना खातून,विजय मांझी,शिव शंकर राम,गिरिजा देवी सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा नल जल योजना के माध्यम से उन्हें शुद्ध पानी देने का वादा किया गया था, लेकिन नल जल की टंकी तो लगा दी गई, लेकिन पानी घरों तक नहीं पहुंच रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के अधिकांश नल जल की टंकी से होने वाले पानी की सप्लाई पिछले 6 महीना से लगभग बंद पड़ी है, जिसके चलते गर्मी में पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर कई बार प्रखंड का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन प्रखंड के अधिकारियों द्वारा अभी तक इसको लेकर कोई व्यापक पहल नहीं की गई है।ग्राम पंचायत के मुखिया शैलेश तिवारी ने धरना प्रदर्शन की खबर मिलने पर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अभिलंब समाधान करने का वादा किया। मुखिया ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे इस समस्या का जल्द ही समाधान करवाएंगे। इसके बाद धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया। मुखिया के आश्वासन के बाद ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान होगा।

 

प्रखंड अनुश्रवण समिति की हुई  बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिला के सिसवन में प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय में हुई। अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार ने की।बैठक में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित शत-प्रतिशत आवेदन महादलित टोले से प्राप्त करें। साथ ही इन आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करें।बैठक में अंचल अधिकारी पंकज कुमार,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और अन्य कर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों को कहा गया कि शिविर के माध्यम से महादलित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता होनी चाहिये

 

 

मारपीट की घटना में चार लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के किशुन बारी गांव में आपसी विवाद के मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी रंजीत महतो का पुत्र चंदन कुमार महतो व जितेंद्र महतो का पुत्र राजा कुमार महतो शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।  वहीं ग्यासपुर उत्तर टोला के सुभहर यादव का पुत्र रामलाल यादव व हरिहर छपरा गांव के राम भरोसा यादव का पुत्र सुदर्शन यादव शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को जानकारी दी।

बाइक से गिरकर युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी प्रेमनाथ रावत का पुत्र अभिमन्यु कुमार रावत है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।

यह भी पढ़े

UP के संभल में 33 नामी स्कूलों पर डीएम ने लिया बड़ा ऐक्शन, लगाया ₹1-₹1 लाख का जुर्माना

वाराणसी में डीएम हुए सख्त,एसडीएम पिंडरा के खिलाफ दिया जांच के आदेश

मोहिनी एकादशी व्रत 8 मई गुरुवार को।

डायट में सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ समापन,शिक्षकों ने सीखीं नयी शिक्षा विधियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!