सिसवन की खबरें – चैनपुर ओपी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

सिसवन की खबरें – चैनपुर ओपी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के चैनपुर ओपी पुलिस ने शुक्रवार को चैनपुर सीवान मुख्य मार्ग पर कठ तल गांव के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. ओपी प्रभारी श्रवण पाल ने बताया की वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर दो पहिए वाहन के इंश्योरेंस, फिटनेस ड्राइवरी लाइसेंस व हेलमेट की जांच की गई जिसमें जरूरी कागजात व हेलमेट नहीं लगाने वालों से चार हजार रूपए की चालान काटा गया.इधर पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मचा गया.

 

शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए शुक्रवार को सिवान भेज दिया चैनपुर ओपी प्रभारी ने बताया की छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी ब्रह्मा प्रसाद व मंटू प्रसाद को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.

 

लिंक फेल होने के चलते घंटों लाइन में खड़ी रही गर्भवती महिलाएं

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन के रेफरल अस्पताल में लिंक फेल होने के चलते घंटों लाइन में खड़ी रही गर्भवती महिलाएं। शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं के जांच को लेकर रेफरल अस्पताल में कैंप लगाया गया था जिस में रजिस्ट्रेशन कराकर जांच करना था।लेकिन लिंक फेल होने के चलते घंटो महिलाओं को अपने-अपने रजिस्ट्रेशन करने को लेकर लाइन में खड़ा रहना पड़ा।

 

हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 40 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच हुई

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 40 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच हुई। यह जांच एमओआईसी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में व डॉ माहेकायनत के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान एमओआईसी श्री कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित चेकअप जांच किया जाता है। जहां गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था काल के दौरान होने वाले गम्भीर बीमारी के लक्षण व उनसे बचने को लेकर महिलाओं को बचाव का सलाह दिया गया। वही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को समय पर दावा खाने की सलाह डॉक्टरों ने दी। इस दौरान अस्पताल पहुंची दर्जनों गर्भवती महिलाओं का एलटी असलम फारूकी व मुजफ्फर शिवानी द्वारा शुगर का लेबल, ब्लड की मात्रा, एचआईवी की जाँच, बॉडी वेट आदि की जांच की गई। जबकि जरूरत के अनुसार सभी गर्भवतियों को अस्पताल द्वारा दवा जरूरत के हिसाब से आयरन के साथ कैलशियम की खुराक दिया गया। मौके पर एएनएम आशा कुमारी, दीपिका साह, डाटा ऑपरेटर प्रदीप कुमार पाठक, अनिरुद्ध कुमार के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी सहित गर्भवती महिला उपस्थित थी।

 

मूर्ति विसर्जन को लेकर अधिकारियों ने घाटों का किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर होने वाले सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर अधिकारियों ने विसर्जन घाट का निरीक्षण किया। जहां एसडीओ ने विसर्जन वाले स्थल को देख भड़क गए। कहा कि नगर पंचायत के द्वारा उक्त विसर्जन स्थल का साफ-सफाई करें। ताकि श्रद्धालुओं को प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोई दिक्कत न हो। वही कार्यपालक पदाधिकारी से फोनिक बात के दौरान विसर्जन के दिन नगर पंचायत के द्वारा घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

मौके पर बीडीओ राजेश्वर राम, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार सहित प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद, उप चैयरमैन प्रतिनिधि तबरेज अलम, संजय यादव, मुर्शिद खान, कुणाल शर्मा, मोतीलाल प्रसाद, बिनोद सिंह, मुखिया नीरज उर्फ गुड्डू सिंह, छोटे एकबाल, सुरेश महतो, मेराज अहमद, शौकत अली, दुर्गा कुमार प्रसाद, सद्दाम अली, नन्हे हासमी, मनोज मोदनवाल, डोमा यादव, नजरे इमाम, आलोक कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

हसनपुरा में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा को ले एसडीओ सुनिल कुमार व सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह की संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। जहां एसडीओ श्री कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी व गणमान्य लोगों से सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। वही सदर डीएसपी श्री सिंह ने कहा कि पूजा जुलूस में अश्लील गाना व डीजे पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़े

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग और सीफार के सहयोग से मीडिया आयोजित 

रघुनाथपुर को फाइलेरिया मुक्त करने को लेकर फ्लैग मार्च

रघुनाथपुर : आदमपुर में क्रिकेट मैच देख रहे क्रिकेट प्रेमी की बाईक चोरी,प्राथमिकी दर्ज

सिधवलिया की खबरें : चोरी की बाइक साथ एक युवक  गिरफ्तार

श्रीराम विवाह कथा प्रसंग सुनकर भावविभोर हुए श्रोता

संपत्ति बंटवारे को लेकर देवर ने भाभी की कर दी हत्या

भारत में रविवार की छुट्टी किस व्यक्ति ने दिलाई?

Leave a Reply

error: Content is protected !!