फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग और सीफार के सहयोग से मीडिया आयोजित 

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग और सीफार के सहयोग से मीडिया आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

हाथीपांव जैसी बीमारी से बचाव के लिए खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा: एसीएमओ

जिले के 27 लाख से अधिक लोगों को दवा खिलाने का रखा गया लक्ष्य: डॉ सुषमा शरण

फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित नेटवर्क सदस्य ने सुनाई आपबीती: राम सागर भगत

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने और बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आज यानी 10 फरवरी से जिले में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के शत- प्रतिशत सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेंटर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से सदर अस्पताल परिसर स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके मिश्रा, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार अमित कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी प्रशांत कुमार और विपिन कुमार, पीरामल स्वास्थ्य के डीपीओ आनंद कश्यप, पीएल सुमन सिंह, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, डीसी रानी कुमारी, नेहा कुमारी, पीसीआई के डीएमसी अलखक्षेंद्र प्रताप सिंह, बीसी शुभ करण, नेटवर्क सदस्य राम सागर भगत और रीना देवी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

हाथीपांव जैसी बीमारी से बचाव के लिए खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा: एसीएमओ
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके मिश्रा ने उपस्थित मीडियाकर्मियों से कहा कि फाइलेरिया जिसे सामान्यतः हाथीपांव के नाम से जाना जाता है। यह बीमारी मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। हालांकि कुछ दिनों बाद इसका लक्षण हाथ, पैर, हाइड्रोसील एवं स्तन में दिखना शुरू होने लगता है। फाइलेरिया से बचाव को लेकर जिले में प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी से 28 फरवरी तक सर्वजन देवा सेवन (Mass Drug Administration-MDA) कार्यक्रम चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत जिले के सभी 14 प्रखंडों के लोगों को (02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गभीर बीमार व्यक्तियों को छोड़कर) फाइलेरिया से बचाव की दवा (DEC & Albendazole) खिलायी जाती है। फाइलेरिया बीमारी व्यक्ति को विकलांग एवं अपंग बना देती है।

 

जिले के 27 लाख से अधिक लोगों को दवा खिलाने का रखा गया लक्ष्य: डॉ सुषमा शरण
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण ने कहा कि फाइलेरिया को रोकने के लिए फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानो में 10 फरवरी से 13 फरवरी तक बूथ लगाकर कराया जाना है। उसके बाद 14 फरवरी से 28 फरवरी तक घर- घर जा कर आशा कार्यकर्ता या स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा दवा का सेवन अपने सामने कराना है। जिले के कुल 3227302 जनसंख्या में से 2743206 लक्षित किया गया है। जिसको 1326 कार्यरत टीम के द्वारा गृह भ्रमण कर दवा सेवन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि 130 पर्यवेक्षण टीम 230 पंचायतों सहित 116 नगर पंचायतों में चल रहे कार्यक्रम का अनुश्रवण और मूल्यांकन किया जाएगा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी इस कार्यक्रम का गहनता पूर्वक निरीक्षण करेंगे।

फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित नेटवर्क सदस्य ने सुनाई आपबीती: राम सागर भगत
सिधवलिया प्रखंड के शेर गांव निवासी नेटवर्क सदस्य राम सागर भगत ने मीडिया कार्यशाला में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और मीडिया कर्मियों के समक्ष अपनी व्यथा सुनाकर दवा खाने के लिए अपील की गई। वहीं कई वर्षो से फाइलेरिया (हाथीपांव) जैसी बीमारी से ग्रसित होने से संबंधित अनुभव को साझा किया और अन्य लोगों को इस बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए एमडीए कार्यक्रम द्वारा दवा सेवन करने के लिए मीडिया के माध्यम से अपील की। उन्होंने यह भी आज से तीन दिनों तक बूथ स्तर पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, प्रखंड मुख्यालय, थाना, मदरसा, गुरुद्वारा, पंचायत भवन सहित कई अन्य सामुदायिक और सार्वजनिक स्थलों पर दवा खिलाया जाएगा। इसके बाद आशा कर्मियों द्वारा घर- घर जाकर सभी लोगों को दवाई खिलाई जाएगी। इस दौरान सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेकर खुद तो दवा का सेवन तो करना ही है साथ ही आप अपने परिवार, आसपास या सगे संबंधियों को दवा खाने के लिए प्रेरित भी करेंगे। ताकि फाइलेरिया जैसी बीमारी से बचाव और सुरक्षित रह सकें।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर को फाइलेरिया मुक्त करने को लेकर फ्लैग मार्च

रघुनाथपुर : आदमपुर में क्रिकेट मैच देख रहे क्रिकेट प्रेमी की बाईक चोरी,प्राथमिकी दर्ज

सिधवलिया की खबरें : चोरी की बाइक साथ एक युवक  गिरफ्तार

श्रीराम विवाह कथा प्रसंग सुनकर भावविभोर हुए श्रोता

संपत्ति बंटवारे को लेकर देवर ने भाभी की कर दी हत्या

भारत में रविवार की छुट्टी किस व्यक्ति ने दिलाई?

Leave a Reply

error: Content is protected !!