सिसवन की खबरें : अग्नि पीडित परिवार को मिला राहत अनुदान का चेक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड में आग से प्रभावित दो परिवारों को राहत मिली। अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने रामगढ़ पंचायत के नगई और वीरती गांवों में आग से हुए नुकसान के बाद प्रत्येक पीड़ित परिवार को 12,000 रुपये का चेक प्रदान किया।
यह घटना रामगढ़ पंचायत के नगई गांव में हुई, जहां भीखम राम के घर में आग लग गई थी। इस अग्निकांड में परिवार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
इसी तरह, वीरती गांव में भी उपेन्द्र महतो का घर आग की चपेट में आ गया था। दोनों घटनाओं में प्रभावित परिवारों को तत्काल सरकारी सहायता उपलब्ध कराई गई।
चेक वितरण के दौरान रामगढ़ पंचायत के राजस्व कर्मचारी और सीआई भी उपस्थित थे। अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द से जल्द अन्य आवश्यक राहत प्रदान की जाएगी।
मारपीट की घटना में युवती घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवती घायल हो गई। घायल युवती स्थानीय निवासी सुमंत कुमार की पुत्री अंबिका कुमारी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
बाइक से गिरकर युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के के चकरी चांदपुर नहर पर बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक कौली छपरा गांव निवासी विजय मांझी का पुत्र रवि कुमार मांझी है। वह प्रखंड मुख्यालय से गांव लौट रहा था तभी दुर्घटना का शिकार हो गया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लगा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत वीरती गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई. स्थानीय निवासी उपेंद्र महतो के घर में घटी इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया.आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा सारा सामान और अनाज चंद मिनटों में राख हो गया.गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. आग लगते ही घर वालों ने तुरंत बालू, मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. इस बीच दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पाया। अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
जमीन विवाद में अधेड व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। चैनपुर ओपी क्षेत्र के मुबारकपुर चैनपुर गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक अधेड व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति स्थानीय निवासी गोरखनाथ भारती का पुत्र बब्बन भारती है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
बाइक के धक्के से वृद्ध व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। थाना क्षेत्र के इसोपुर गांव निवासी एक वृद्ध व्यक्ति ब बाइक के धक्के से घायल हो गया। घायल व्यक्ति स्थानीय निवासी भिखारी राम का पुत्र काशीनाथ राम है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर किया गया।
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सांप के काटने से महिला अचेत सिसवन। थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में सांप के काटने से एक महिला अचेत हो गई। महिला स्थानीय निवासी सलमान की पत्नी रेशमा खातून है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
खुले में मांस बिक्री करने पर ग्रामीणों ने किया कार्रवाई की मांग
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर क्षेत्र के दक्षिण स्थित मोरवन व भगवानपुर गांव के आसपास के एसएच 89 से सतें इलाकों में बेरोकटोक खुले में मांस-मछली की बिक्री अवैध रूप से जारी है। इससे आमलोगों को भारी परेशानी हो रही है। खास कर स्थानीय मंदिर एवं इंटर कॉलेज आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। मांस-मछली की बिक्री भी बगैर गुणवता जांच कराए हो रही है। लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हा
हालांकि इस संबंध में सीवान सदर एसडीओ ने पत्र निर्गत कर खुले में मांस बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश संबंधित थानों को दिया था लेकिन इसके बावजूद खुले में बिक्री होना पुलिस का मिली भगत साबित करता है।
स्थानीय सत्येंद्र पटेल,अभिषेक पटेल,धनंजय साह आदि ग्रामीणों ने सड़क के किनारे मीट मछली बेचने वाले मनोज तुरहा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े
SBS कप 25/26 : उद्घाटन मैच में दानापुर ने देवरिया को रौदा
2025 में सुप्रीम कोर्ट के दस ऐतिहासिक निर्णय
जमशेदपुर के कांग्रेस नेता सुभाष उपाध्याय को पितृशोक
दारौंदा प्रखण्ड कार्यालय में मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर BLO की बैठक
श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2025 की प्रतियोगिता परीक्षा में छात्रों ने मारी बाजी
भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने झझवा पकड़ी स्थित ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण
बाइक से भारी मात्रा में शराब ले जा रहे धंधेबाजों को पुलिस ने धर दबोचा


