सिसवन की खबरें : विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के बावनडीह गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग तीन किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने किया। उन्होंने 22.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का विधिवत शिलान्यास किया। यह सड़क सिसवन सिवान मुख्य मार्ग बावनडीह से पोल्टेक्नीक कॉलेज होते हुए चैनपुर छपरा मुख्य मार्ग पर मेहंदार मोड़ तक बनेगी।विधायक कर्णजीत सिंह ने कहा कि यह सड़क सिसवन प्रखंड के बावनडीह गांव सहित आसपास के एक दर्जन गांवों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता देना है और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश यादव, देवेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर थाना पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मधवापुर गांव निवासी भीम यादव के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।
आचार संहिता लगते ही प्रशासन बैनर पोस्टर हटवाया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हासनपुरा प्रखंड में प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। विभिन्न जगहों पर लगे बैनर और पोस्टर प्रशासन द्वारा उतरवाए जा रहे हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके ।
महिला फुटबॉल मैच में गोरखपुर की टीम विजयी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत अंतर्गत निर्खापुर खेल मैदान में आयोजित अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल मैच में गोरखपुर की टीम ने मुजफरपुर की टीम को 4-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बिहार के मुजफ्फरपुर की महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया बीर बहादुर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं और समाज में अपनी पहचान बना सकती हैं।मैच के अंत में गोरखपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम को 4-0 से हरा दिया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
यह भी पढ़े
बिहार बनेगा मिसाल, देशभर में लागू होंगे बदलाव-मुख्य चुनाव आयुक्त
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय समिति सदस्यों की हुई बैठक
जनता जनार्दन की पीड़ा में साथ खड़ा रहना मेरा धर्म है : इंजीनियर प्रमोद कुमार
चुनाव की तारीखों से हम संतुष्ट नहीं हैं-कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी ने लखनऊ में जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुना