सिसवन की खबरें :  चैनपुर थाना में मुहर्रम  को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

 

सिसवन की खबरें :  चैनपुर थाना में मुहर्रम  को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिला के चैनपुर थाना में मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुमार गौरव सिन्हा ने की। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मुहर्रम कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया।बैठक में प्रशासन ने मुहर्रम कमेटी के सदस्यों को पूर्ण आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए दिए गए गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई। थानाध्यक्ष ने सभी से सहयोग और शांति बनाए रखने की अपील की, जिससे मुहर्रम का पर्व सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

 

शराब पीने के आरोप में बबलू अहमद और प्रकाश प्रसाद गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए शराब पीने के आरोप में बबलू अहमद और प्रकाश प्रसाद को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर आगे की कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस की मुहिम का पता चलता है।

शांति समिति की एक बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने की। बैठक में बीडीओ राजेश कुमार, सिओ पंकज कुमार एवं इंस्पेक्टर अब्दुल मजीद भी मौजूद थे। जबकि बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। प्रशासन ने उन्हें पूर्ण आश्वस्त किया और पर्व को दिए गए गाइडलाइन के अनुसार मनाने को कहा। बैठक में मुखिया शैलेश तिवारी, सरपंच लोहा सिंह,शैलेंद्र तिवारी, वली महम्मद,रमजान अली सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह  के सेवानिवृत होने पर दी गयी विदाई

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के  सिसवन प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर सभा कक्ष में आयोजित एक विदाई सह सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान शिक्षकों ने पुष्प वर्षा कर और स्वागत गान गाते हुए बीईओ का स्वागत किया।

मंच पर उपस्थित शिक्षक संघों के सदस्य, पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षकों ने सेवानिवृत्त बीईओ के कार्यकाल को शिक्षा और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक बताते हुए उसे अनुकरणीय बताया। सभी ने उनके स्वस्थ जीवन और लंबी आयु की कामना की।

इस दौरान बीडीओ राजेश कुमार, सीओ पंकज कुमार, एमओ विनीत कुमार और रघुनाथपुर के बीईओ मीनू कुमारी ने बीईओ को सादगी, सरलता और कर्तव्यपरायणता के गुणों से समृद्ध बताया।प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह, संघ के नेता ठाकुर प्रसाद चौधरी और अन्य लोगों ने बीईओ को माला पहनाकर, शॉल, बुके, कलम, डायरी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सभी ने उन्हें श्रद्धापूर्वक विदाई दी।

 

बिजली करंट से 10 वर्षीय बच्ची अचेत हो गयी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के  सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव में एक दर्दनाक घटना में बिजली करंट से 10 वर्षीय बच्ची अचेत हो गई। अचेत बच्ची की पहचान सीता कुमारी के रूप में हुई है, जो उमेश साहनी की पुत्री है। घटना के बाद परिजन बच्ची को तुरंत सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की टीम बच्ची की स्थिति पर नजर रखे हुए है और उचित इलाज मुहैया करा रही है।

यह भी पढ़े

पटना में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार:पल्सर बाइक भी जब्त

खनन माफियाओं ने बीस फिट गहरी खोद दी जमीन, हवा में लटका कुआं

सारण की खबरें :  बैंक खाता खुलवाकर साइबर ठगी करने वाला 01 अभियुक्त सारण पुलिस की गिरफ्त में

मुजफ्फरपुर में इंजीनियर को गोली मारकर चेन और बाइक लूटी, तीन अपराधी फरार

गयाजी में गश्त कर रही पुलिस की जीप गड्ढे में पलटी, ASI समेत महिला सिपाही की हालत गंभीर

एक्शन मोड में पटना पुलिस: चेन स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, बॉस समेत 7 गिरफ्तार

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!