सिसवन की खबरें : तीन दिनों से हो रही बारिस से धान की फसल को काफी नुकसान

सिसवन की खबरें : तीन दिनों से हो रही बारिस से धान की फसल को काफी नुकसान

श्रीनारद मीडिया,सिसवन,सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से किसान चिंतित है।मालूम हो कि चक्रवर्ती तूफान मोंथा के कारण बारिश हो रही है।जन जीवन अस्त-वस्त हो गया है।बिना मौसम बारिश ने किसानों की कमर एक बार फिर तोड़ दी है। बारिश के कारण खेतों में लगी धान की फसलें बर्बाद हो चुकी है। किसानों ने बताया कि धान की फसल लगभग तैयार हो चुकी थी।कटनी के बाद खलिहान जाने की तैयारी में जुटे थे लेकिन इससे पहले ही सारा सपना चकनाचुर हो गया। फसल से अच्छी खासी आमदनी की आस में बैठे किसानों को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी है। कृषि विभाग की माने तो प्रखंड में लगभग 600 एकड़ से एकड़ खेतों में धान की बुवाई हुयी है।

चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब पीने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामगढ़ गांव निवासी इंद्रजीत चौरसिया के रूप में हुई है गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।

 

24 घंटे के अखंड अष्टयाम का  समापन

श्रीनारद मीडिया,सिसवन,सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के भदौर मठिया गांव स्थित काली मंदिर के प्रांगण में चल रहे हैं 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का शनिवार को समापन हो गया।पुरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य ने हवन कराया। इस दौरान हरे राम हरे कृष्ण के उद्घोष से पुरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया।अखंड अष्टयाम के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

 

बाइक के आमने-सामने टक्कर में दो युवक घायल

श्रीनारद मीडिया,सिसवन,सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के ताजपुर रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में दो युवक घायल हो गए। घायलों में थाना क्षेत्र के ग्यासपुर उत्तर टोला निवासी शिवनाथ यादव का पुत्र बृज यादव व चैनपुर ओपी क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी मोहम्मद आलम का पुत्र सलमान आलम है। दोनों घायल युवको का इलाज सिसवन रेफर अस्पताल में कराया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!