सिसवन की खबरें : भगवानपुर में मानक के अनुसार एमडीएम नहीं बनने पर ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के घुरघाट पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय में मानक के अनुसार एमडीएम नहीं बनने पर जमकर हंगामा किया। ग्रामीण मुन्ना पटेल, दिलीप सिंह, सुरेंद्र पटेल, राहुल कुमार, जनार्दन प्रसाद, लक्ष्मण पटेल, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने विद्यालय के एचएम उषा कुमारी पर गंभीर आरोप लगाया कि विद्यालय में विधि व्यवस्था ठीक नहीं है, एमडीएम कभी-कभी ही बनता है, और वह भी सरकार द्वारा जारी मानक के अनुसार नहीं बनता है।
ग्रामीणों ने बताया कि अगस्त 2025 के बाद बच्चों को कभी भी अंडा नहीं दिया गया है, विद्यालय का रंगरोगन नहीं हुआ है, और विद्यालय में चापाकल खराब है, जिसके चलते बच्चों को दो सौ मीटर दूर जाकर पानी पीना पड़ता है। शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं, और मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन भी नहीं बनता है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव कब हुआ, कैसे हुआ, किसी को पता भी नहीं है, और आज तक विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक नहीं की गई है। उन्होंने बीईओ को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक के टक्कर में दो लोग घायल हो गए। घायलों में सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के तैयब अंसारी का पुत्र जमशेद अंसारी व गंगपुर सिसवन के फुल मोहम्मद अंसारी का पुत्र हाशिम अंसारी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
बाइक से गिरकर युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। थाना क्षेत्र के चांदपुर मेहंदार मुख्य मार्ग पर नोनियापट्टी का एक युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी राधा कृष्ण पांडेय का पुत्र मनोज कुमार पांडेय है। इलाज सिसवन हॉस्पिटल में कराया गया।
यह भी पढ़े
पुराने जमीन के दस्तावेज अब रैयतों के लिए परेशानी का कारण नहीं बनेंगे
छात्रा की रहस्यमयी मौत के बाद राज्य की राजनीति भी तेज हो गई है
बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों को अब स्वयं को असहाय समझने की आवश्यकता नहीं: जिलाध्यक्ष
भेल्दी मेें कोडिन कफ सीरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नितिन नवीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाला

