Siswan: कचनार  में महाराणा संघ के द्वारा  सरस्वती पूजन व बसंत उत्सव का होगा आयोजन

Siswan: कचनार  में महाराणा संघ के द्वारा  सरस्वती पूजन व बसंत उत्सव का होगा आयोजन

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सिसवन, सिवान (बिहार)

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

lसीवान जिले के सिसवन प्रखंड अंतर्गत कचनार गांव में महाराणा संघ के तत्वाधान व संयोजन में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजन तथा बसंत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो कि बसंत पंचमी के 1 दिन पूर्व 2 फरवरी से प्रारंभ होकर 9 फरवरी तक चलेगा।

इस शुभ अवसर पर 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कचनार ग्राम स्थिति अत्यंत प्राचीन सिद्ध पीठ ऊर्धवाहू बाबा के मठिया पर किया जायेगा। काशी से पधारे कथावाचक श्री मधुकर जी की रसभरी ओजस्वी वाणी से भागवत कथा प्रतिदिन स्वयं 7 से रात्रि 10 बजे तक होगी। आयोजन समिति महाराणा संगठन ने घोषणा किया है कि क्षेत्र व जवार के जो भी जिज्ञासु एवं माताएं बहने कथा सुनने के लिए इच्छुक है किंतु किसी कारणवश से आने में असमर्थ है उन्हें उनके आवास से कथा स्थल तक लाने एवं वापस उनके आवास तक ले जाने का प्रबंध आयोजन समिति आरक्षित वाहनों के माध्यम से करेगी।

प्रतिदिन प्रसाद वितरण एवं भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन प्रात काल काशी से पधारे आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रों से पूजन एवं मंगलाचरण किया जाएगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला और जंपिंग जैक के साथ मनोरंजन के विभिन्न साधनों के साथ मेले का भी आयोजन 9 दिनों तक रहेगा। पौराणिक कथाओं पर आधारित झांकियों का भी आयोजन किया गया है।

मठिया पर अभी से मेला लगना शुरू हो चुका है जबकि इस 9 दिवसीय दिव्य बसंत उत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत दिनांक 2 फरवरी दिन रविवार को प्रातः काल में गाजे बाजे एवं हाथी घोड़ा के साथ 1001 कुमारी कन्याओं द्वारा सिसवन के मां सरजू के पावन तट पर जल भराई एवं शोभा यात्रा के साथ उर्दाबहू बाबा के मटिया में आकर कलश स्थापना के साथ होगा।

महाराणा संघ के सदस्य अभिमन्यु सिंह ने बताया कि कलश स्थापना के बाद 2 फरवरी को ही अखंड हरी कीर्तन आरंभ होगा जो की 3 फरवरी तक चलेगा। दिनांक 3 फरवरी दिन सोमवार मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को अमृतवेला में मां सरस्वती की प्रतिमा का विधि पूर्वक स्थापना एवं पूजन वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया जाएगा और इसी दिन सायं काल से भागवत कथा का आरंभ होगा जो कि दिनांक 9 फरवरी तक चलेगा। दिनांक 9 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें गांव के साथ ही साथ क्षेत्र व जवार के सभी लोगों को प्रसाद ग्रहण करने के लिए सादर आमंत्रित किया गया किया जाता है।

दिनांक 10 फरवरी को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस के साथ कचनार गांव से प्रारंभ होकर हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ सरजू तट सिसवन घाट तक किया जाएगा। संघ के सदस्यों ने सभी ग्रामवासी और क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों से विसर्जन जुलूस में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। यह आयोजन सभी ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जा रहा है।

आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यों में वीरेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, जितेंद्र सिंह, अमन सिंह, अजीत सिंह, शुभम रौनियार, रोहित श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, निलेश शाह, संजू प्रसाद आदि लोग शामिल हैं। इसके साथ ही संघ ने सभी क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया है कि इस यज्ञ में शामिल होकर यज्ञ को सफल बनाएं।

यह भी पढ़े

सकारात्मकता और सतत् प्रयास का संदेश है वसंतोत्सव

पूरे हरियाणा में श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणीयों का गठन : डॉ. इंदु बंसल

शिक्षक  कार्य से निवृत्त हो सकता है ,परंतु शिक्षा कार्य से कभी निवृत्ति नहीं ले सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!