दुधनाथ शिव मंदिर प्रकरण के त्वरित उद्भेदन हेतु SIT टीम का किया गया गठन
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
दिनांक 13/14 अगस्त 2025 की रात्रि में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग को क्षति पहुँचाने की गंभीर एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना कारित की गयी है। इस संबंध में रसूलपुर थाना कांड संख्या-146/25, दिनांक 14.08.2025 अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई।
उक्त घटना के घटनास्थल का निरीक्षण जिलाधिकारी सारण, वरीय पुलिस अधीक्षक सारण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा द्वारा किया गया था। इसी क्रम में घटना की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) एवं छापेमारी दल का गठन किया गया है। इस दल के द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के संकलन, घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच, तथा मानवीय आसूचना के आधार पर अपराधकर्मियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए त्वरित और सतत कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर विधि-सम्मत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सारण पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो, तो नज़दीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं०- 9031036406 को तुरंत सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
यह भी पढ़े
पॉस्को एक्ट मामले में पुलिस को मिली सफलता:औरंगाबाद चौकी पुलिस ने वांछित बाल अपराधी को किया गिरफ्तार
बिहार पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा,लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला
सारण पुलिस की अपराध गोष्ठी में दिये गये सख्त निर्देश
सिनेमा का जादू,’शोले’ आज भी जिंदा है
स्वतंत्रता @79 : स्व का तंत्र हो विकसित
यूपी की प्रमुख खबरें : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के मौके पर प्रदर्शनी का उद्घाटन