सिवान ब्लड डोनर क्लब को पटना में सम्मानित किया गया
पटना में रक्तदान महाकुंभ का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

पटना के कुणाल होटल में रविवार को निरामया ब्लड बैंक के संस्थापक एवं लीलावती फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष
राकेश रंजन के द्वारा भव्य रक्तदान महाकुंभ – 2026 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आए रक्तवीरों एवं सामाजिक संगठनों की सहभागिता रही। इस अवसर पर रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं निरंतर सेवा कार्यों के लिए सिवान ब्लड डोनर क्लब को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सिवान ब्लड डोनर क्लब के संस्थापक नीलेश वर्मा नील ने कहा कि यह सम्मान संस्था के लिए गर्व के साथ और अधिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। वहीं संस्था के सचिव सतीश शर्मा ने सभी रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सिवान ब्लड डोनर क्लब के उपाध्यक्ष राकेश सहाय, सहसचिव आशुतोष कुमार एवं टीम कॉर्डिनेटर राघवेंद्र प्रताप ने रक्तदान कर अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर पटना के ड्रग इंस्पेक्टर अमल जी को बुके देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान महाकुंभ में पूरे बिहार के रक्तवीरों का संगम देखने को मिला, जिससे रक्तदान के प्रति जनजागरूकता का सशक्त संदेश समाज को मिला।
यह भी पढ़े
मूर्ति चोरी कांड में राम-जानकी शिव मंदिर में पहुंचे महाराजगंज सांसद, ग्रामीणों ने सौंपा मांग पत्र
सांसद के द्वारा आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया
मूर्ति बरामद होने के बाद मंदिर परिसर में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त
15 जनवरी को मनाई जायेगी खिचड़ी,मकर संक्रांति : पंडित गिरिराज बाबा
शिक्षकों का उन्मुखीकरण, शैक्षणिक दिशा -निर्देशों से हुए अवगत

