सीवान सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की  मिली धमकी, खाली कराया गया कैंपस, बम स्क्वायड तैनात

सीवान सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की  मिली धमकी, खाली कराया गया कैंपस, बम स्क्वायड तैनात

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

बिहार के सीवान से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जिले के सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई बताई जा रही है.

 

सूचना मिलते ही सीवान पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है और पूरे कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद सीवान एसपी पूरन कुमार झा जांच की निगरानी कर रहे हैं.सुरक्षा के मद्देनज़र सिविल कोर्ट परिसर को एहतियातन खाली कराया जा रहा है और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

 

कोर्ट कैंपस में लोगों के आने-जाने पर अस्थायी रोक लगा दी गई है. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया है, जो परिसर की सघन तलाशी ले रहे हैं। वहीं डीएसपी स्तर के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं.

साइबर डीएसपी ईमेल की तकनीकी जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी भरा मेल किसने भेजा और उसका स्रोत क्या है. फिलहाल किसी तरह की संदिग्ध वस्तु मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. प्रशासन का कहना है कि पूरी नजर रखी जा रही है और सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

यह भी पढ़े

जे आर कॉन्वेंट विद्यायल दोन में 77 गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्‍लास के साथ आयोजित

दारौंदा में 77वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से मना

पंचायत भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

गाजे-बाजे के साथ माता सरस्वती का भव्य विसर्जन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!