सीवान की खबरें : बीडीओ ने किया हर घर नल जल योजना की समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने सोमवार को हर घर नल जल योजना की समीक्षा के लिए बैठक की। इस बैठक में सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल और एजेंसी के सुपरवाइजर शामिल हुए।
बैठक में योजना की प्रगति की समीक्षा की गई और इसमें तेजी लाने के लिए चर्चा हुई।योजना से वंचित घरों, परिवारों और छूटे हुए अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति टोलों पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कार्यों में तेजी लाने और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
कार्यों की गुणवत्ता और निगरानी पर विशेष जोर दिया गया और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई।इस बैठक का उद्देश्य हर घर नल जल योजना को गति प्रदान करना और सुनिश्चित करना है कि सभी घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए महत्वपूर्ण है । बैठक मे उपस्थित अंचल पदाधिकारी, तकनीकी सहायक, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कनीय अभियंता, एजेंसी के सुपरवाईजर एवं अन्य उपस्थित थे।
जमीन विवाद में मारपीट दो सगे भाई घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो सगे भाई घायल हो गाए। घायलों में स्थानीय निवासी गुलाबचंद बरई का पुत्र गुड्डू कुमार बरई व प्रेम कुमार बरई है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई।
शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी अमृनम यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार कारोबारी के पास से 25 लीटर शराब बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने के लिए सोमवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
शराब पीने के आरोप में चार गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्यासपुर मठिया गांव निवासी संतोष साह, नंद कुमार पंडित, सीधेमवर राम व वीरेंद्र के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की मेडिकल जांच कर आगे की कार्रवाई करने के लिए सोमवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
बीईओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के नया गांव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब नयागांव स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने स्कूलों में पठन-पाठन की स्थिति और शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की।
यह भी पढ़े
विभूतिपुर से चोरी हुईं राम-जानकी की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार
पटना में जदयू नेत्री को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर; लोगों ने कहा- पुरानी रंजिश चल रही थी
सुपौल में लूट के दौरान शख्स की हत्या, मौत के बाद बवाल, उग्र भीड़ का पुलिस पर हमला