सीवान की खबरें : मोटरसाइकिल से विदेशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के मैरवा थाना पुलिस ने रविवार को दीवा गस्ती के दौरान मझौली चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल के साथ विदेशी शराब बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आसांव थाना क्षेत्र सिउरी गांव निवासी के बिंदु गिरी के पुत्र अंगद गिरी तथा बभनौली गांव निवासी विधासागर चौबे के पुत्र अनमोल चौबे शामिल हैं।गिरफ्तार आरोपियों के पास से 96 पीस 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है।
शराब मामले का अरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने चैनपुर बाजार के पासी टोला से शराब के पूर्व केस में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। जेल भेजा गया शराब कारोबारी स्थानीय निवासी जयश्री चौधरी का पुत्र अनिल कुमार चौधरी है। न्यायालय से इस पर वारंट जारी था। जिस पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने छापेमारी कर दो वारंटी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। जेल भेजा गया वारंटी भगवानपुर के शैलेश पटेल व मुकेश पटेल है। न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट पर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
शराब पीने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से शराब पीने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक स्थानीय निवासी भीम कुमार है। मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने आगे की कारवाई करने के लिए रविवार को न्यायालय भेजा।
वहीं दूसरी ओर भागर गांव से शराब बेचने के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जेल भेजा गया आरोपित स्थानीय निवासी पंकज कुमार है। पूर्व के दिनों में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब बेचने के मामले में इसे आरोपित किया था। गिरफ्तार आरोपी को रविवार को जेल भेजा गया।
होली व रमजान को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना परिसर में रविवार को होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ओपी प्रभारी गौरव कुमार ने लोगों से आपसी भाईचारे के बीच होली का त्योहार मनाने की बात कही। पदाधिकारियो ने कहा कि होली 14 व 15 को है। रमजान का दूसरा शुक्रवार भी 14 को है। ऐसी स्थिति में आपसी भाईचारे के बीच मिलजुल कर त्योहार मनाने की जरूरत है।
यह भी पढ़े
बिहार में 108 एएसपी और डीएसपी सहित 2 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, नई सूची जारी
पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी लड्डू पटेल को दबोचा, वैशाली से किया गिरफ्तार
पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजली
तीन बैंक खातों से 67 लाख की धोखाधड़ी:रोहतास में तीन साइबर बदमाश गिरफ्तार
छह घंटे में पुलिस ने अपहृत युवकों को किया सकुशल बरामद, दो गिरफ्तार