सीवान की खबरें :  सिसवन प्रखंड में 8.89 करोड़ की लागत से सड़क का शिलान्यास

सीवान की खबरें :  सिसवन प्रखंड में 8.89 करोड़ की लागत से सड़क का शिलान्यास

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड में भीखपुर से भैसवड़ा रोड तक 8 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने किया। इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने कहा कि इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा और उनकी परेशानियों का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

अंतिम सोमवारी को मेंहदार  मंदिर में भीड़ उमड़ने की संभावना

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इस अवसर पर मंदिर प्रशासन और स्थानीय समिति द्वारा विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक का आयोजन किया जाएगा।मंदिर प्रशासन और स्थानीय समिति सावन के अंतिम सोमवारी के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, जिनमें जलपान, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम की व्यवस्था शामिल है।बाबा महेंद्र नाथ धाम पर सावन के अंतिम सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना रहता है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए पहुंचते हैं।पिछले वर्षों की तरह इस बार भी सावन के अंतिम सोमवारी पर बाबा महेंद्र नाथ धाम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। लगभग 6 लाख श्रद्धालुओं ने पिछले वर्ष जलाभिषेक किया था। इस बार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

 

टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के  सिसवन प्रखंड के रेफरल अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण प्रक्रिया में सुधार करने और लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशिक्षित करना था।प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण प्रक्रिया, टीके की सुरक्षा और प्रभावशीलता, और टीकाकरण के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के महत्व और इसके लाभों के बारे में भी बताया गया।

 

बाइक फिसलने से पति-पत्नी घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के  सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-माझी मुख्य सड़क पर तेज बारिश के दौरान बाइक फिसलने से पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों की पहचान छपरा जिले के रिवीलगंज निवासी मंटू गुप्ता और उनकी पत्नी रोहिणी देवी के रूप में हुई है।बारिश के कारण सड़क पर बाइक फिसल गई, जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल निजी डॉक्टर के क्लीनिक में ले जाया गया, जहां इलाज कराया गया।

 

आपसी विवाद में चार लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर ट्रेनवा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी बैजनाथ यादव का पुत्र बबन यादव जगदेव यादव की पत्नी कलावती देवी, बबन यादव का पुत्र हरेंद्र यादव व राजन यादव की पत्नी विद्यावती देवी शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

 

छत से गिरकर युवती घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में छत से गिरकर एक युवती घायल हो गई । घायल युवती स्थानीय निवासी नेपाल सिंह की पुत्री स्नेहा कुमारी है। वह छत पर कपड़ा सुखाने के लिए गई थी तभी पैर फिसलने से नीचे आ गई । सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद सिवान रेफर किया गया।

 

मारपीट की घटना में  महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन  थाना क्षेत्र स्थानीय गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी राजेंद्र राम की पत्नी दुलारी देवी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।

 

चैनपुर में मर्यादा के बंधन के रूप में बांधा गया रक्षाबंधन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चैनपुर में रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया। मौके पर बी के सुधा दीदी ने बताया के पूरे सावन भर हम बहने सभी गांवों में राखी बांधते है ।इसी के तहत चैनपुर में सभी भाइयों तथा बहनों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई गई और उन्हें समस्त बुराइयों को परित्याग करने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने रक्षाबन्धन के आध्यात्मिक रहस्यों की जानकारी दी ।रक्षाबंधन सभी पर्वों में एक अनोखा पर्व है जो भारत की संस्कृति व मानवीय मूल्यों को उजागर करने वाला, अनेक अध्यात्मिक रहस्यों को प्रकाशित करने वाला और भाई बहन के रिश्ते की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्म उपहार है।

रक्षाबंधन दो शब्दों से मिलकर बना है रक्षा और बंधन। इस बंधन में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई किसी भी परिस्थिति मे अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है।

यह भी पढ़े

खेल प्रतिभाओं को तराशने वाले अभिमन्यु सिंह को मिला “सतीश चंद्र मुखर्जी सम्मान”

मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि पर भाषण प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम होंगे

सिधवलिया की खबरें : महिला को उसी के मौसी एवं मौसेरा भाई  ने मारपीट कर घायल कर दिया

पुलिस हिरासत में हमें घोर यातना दिया गया- साध्वी प्रज्ञा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!