सीवान की खबरें : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री  ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

सीवान की खबरें : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री  ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के मैरवा में  बन रहे मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरूवार को किया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के साथ स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

 

भीम समग्र सेवा अभियान” की हुई समीक्षा बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सिसवन प्रखंड कार्यालय में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तरणी कुमारी ने गुरुवार को “भीम समग्र सेवा अभियान” की समीक्षा बैठक की। इस अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए विकास सुनिश्चित करना है। बैठक में पदाधिकारी ने कई जरूरी निर्देश दिए।चैनपुर, भीखपुर, सिसवा कला और बखरी के विकास मित्रों से स्पष्टीकरण पूछा गया, जो बैठक में अनुपस्थित थे। कंट्रोल रूम प्रभारी दीपक कुमार भी अनुपस्थित थे, उनसे भी स्पष्टीकरण पूछा गया है।सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने पंचायत के टोलों में जाकर शिविर में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करें और उनका निपटारा करें। साथ ही, प्रतिदिन रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया गया।

 

बाबा साहब किसी एक जाति के लिए नहीं बल्कि हर जाति हर धर्म के लिए कार्य किया – रमेश कुशवाहा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


सिसवन प्रखंड के कचनार गांव के उत्तर टोला स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सप्ताह समारोह के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम से पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा रथ पर रखकर डीजे के साथ गांव का भ्रमण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा शामिल हुए।

समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि बाबा साहब किसी एक जाती के लिए कार्य नहीं किया उन्होंने सभी जाती धर्म के लोगों के लिए कार्य किया।इस अवसर पर ग्रामीणों ने बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।मंच का संचालन कमलेश बौद्ध ने किया।मौके पर जदयू नेता विजय सिंह कुशवाहा, राजन पटेल, मनोज सिंह कुशवाहा, रमेश तिवारी, विजय साह, हरिशंकर भगत, बलिराम साह, हरेंद्र ठाकुर,ललन यादव, विकास राम सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

 

जमीनी विवाद में युवती घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के टरेनवां माधोपुर गांव में आपसी जमीनी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवती घायल हो गई। घायल युवती स्थानीय निवासी रामायण राम की पुत्री सोनम कुमारी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को जानकारी दी।

 

सांप काटने से एक किशोर अचेत

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव में गुरुवार को सांप काटने से एक किशोर अचेत हो गया। किशोर स्थानीय निवासी राजाराम साहनी का पुत्र आकाश कुमार साहनी है। वह खेतों की ओर गया था, तभी उसे सांप ने डंस दिया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।

 

आपसी विवाद में हुई मारपीट  महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन चैनपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी कामेश्वर सिंह की पत्नी मीना देवी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को जानकारी दी।

यह भी पढ़े

गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं नवाचार के लिए शिक्षिका आस्था दीपाली हुईं सम्मानित

 गोपालगंज की खबरें : वीडियो ग्राफर की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरा घायल

स्वास्थ्य संस्थानों में दवा की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करांए: डीएम

सिवान में कुदरत का कहर: तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से तबाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!