सीवान की खबरें : दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एम एच नगर थाना अध्यक्ष और हसनपुरा अंचल अधिकारी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा समितियां निर्धारित नियमों और शर्तों का पालन करेंगी। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। दोनों अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं और प्रशासन का सहयोग करें।
एम एच नगर थाना परिसर दरबार लगाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में जमीनी विवाद के निपटारे के लिए जनता दरबार लगाया गया। इस दौरान जमीन से जुड़े मामलों का निष्पादन किया गया। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। जनता दरबार में आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया। इस पहल से लोगों को काफी राहत मिली है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में मदद मिल रही है।
भागर गांव में मारपीट तीन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी शिवाजी साह का पुत्र धर्मेंद्र साह व नवमी साह का पुत्र टून्नी साह के अलावा श्री नारायण साहनी का पुत्र जनक साहनी शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
जनता दरबार में जमीनी विवाद का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के सिसवन अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने के उद्देश्य से जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न पंचायतों से आए लोगों ने अपने जमीनी विवादों के निपटारे के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जनता दरबार में आए मामलों में दोनों पक्षों को सुनकर आपसी सहमति से विवादों का निपटारा किया गया। जनता दरबार में कई मामलों का निष्पादन किया गया, जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ हुआ। अंचल अधिकारी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से जमीनी विवादों का त्वरित और पारदर्शी तरीके से निपटारा संभव हो पाता है। आगे भी इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे।
बच्चों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत में सरकारी विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। इस संबंध में यशवंत सिंह ने जानकारी दी। रैली का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताना और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना था।रैली में बच्चों ने स्वच्छता से संबंधित नारे लगाए और लोगों को जागरूक किया। इस तरह की पहल से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाएंगे। इससे क्षेत्र की स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार होगा। विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों की इस पहल की सराहना की जा रही है और उम्मीद है कि इससे क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति एक सकारात्मक बदलाव आएगा।
यह भी पढ़े
29 सितम्बर सोमवार को खुलेगा देवी भगवती का पट।
सारण जिले में अन्तरा इंजेक्शन सेवा सशक्त, एक दिन में 2,055 महिलाओं को मिला अन्तरा इंजेक्शन
बिहार में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, कट्टा, कारतूस और ड्रिल मशीन बरामद, 6 गिरफ्तार
नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों को प्रभार नहीं देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई