सीवान की खबरें :  विशेष विकास शिविर का आयोजन

सीवान की खबरें :  विशेष विकास शिविर का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड में बुधवार को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

सिसवन प्रखंड क्षेत्र के किशुन बारी सहित विभिन्न जगहों पर आयोजित शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और आकांक्षाएं साझा कीं और अधिकारियों ने इनका समाधान करने का आश्वासन दिया।

शिविर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनमें वास के लिए जमीन का पर्चा देना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पेंशन योजना और अन्य शामिल हैं। ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया और उन्हें शत-प्रतिशत योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

 

 

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्‍न

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):


चाँप ढाला स्थित सिवान जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक  राहुल तिवारी जी की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा महामंत्री  जग्रन्नाथ ठाकुर व महाराजगंज के मा.सांसद  जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की उपस्थिति में हुई।

 

जीरादेई, गुठनी तथा हसनपुरा में अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिवान जिले के जीरादेई, गुठनी तथा हसनपुरा प्रखंड में बुधवार को डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समाज के वंचित वर्गों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया।

शिविर में स्वास्थ्य जांच, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस तरह के शिविरों का आयोजन समाज के वंचित वर्गों के कल्याण और विकास के लिए किया जाता है।

डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत इस तरह के आयोजनों से समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास किया जाता है। शिविर में उपस्थित लोगों ने इस तरह के आयोजनों की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद मिली।

यह भी पढ़े

यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,तीन जिलों में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 9 बदमाश गिरफ्तार

 हत्या एवं आर्म्स एक्ट के वांछित अपराधकर्मी राहुल राय गिरफ्तार

विशेष निगरानी इकाई टीम ने की बड़ी कार्रवाई, बीडीओ और अकाउंटेंट को किया गिरफ्तार

किसी भी थाने में अब थानाध्यक्ष नहीं बन सकेंगे बिहार के ये पुलिसकर्मी

दो होटलों में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, ऑनर गिरफ्तार

भागलपुर में हथियार बेचने जा रहे  2 युवक कट्‌टा के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!