छपरा की छह छात्राएं मुजफ्फरपुर में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में लेंगी भाग
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर/ छपरा, (बिहार):
भारत विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय “राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता” में प्रथम स्थान प्राप्त “भागवत विद्यापीठ, छपरा की छात्राएं अब मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित हैं।
मालूम हो कि दिनांक 31 अगस्त 2025 को स्नेही भवन, छपरा में उक्त प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें विद्यालय के संगीत शिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन में आयुषी राज, प्रतिज्ञा सिंह, प्रगति कुमारी, आशी कुमारी, जागृति कुमारी और इज्मा खानम ने भाग लिया था।
विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए गत दस वर्षों से अपने प्रथम विजेता के स्थान को कायम रखा। अब यह टीम प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 21 सितंबर 2025 को मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी। विद्यालय परिवार, प्राचार्य और प्रबंधन ने इसके लिए पूरी टीम को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में बकरी चरा रही दो महिलाओं पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत दुसरी गंभीर
अब पंजाब में काम नहीं करना है-प्रवासी मजदूर
क्या सऊदी अरब एवं पाक के बीच हुए समझौता चिंता की बात है?
पाक करतूत की कश्मीरी ने खोली पोल
अब पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण होगी-चुनाव आयोग
एसएसपी सारण ने नगर थाना का औचक निरीक्षण कर लंबित कांडो की किया समीक्षा