सदर प्रखंड में दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सदर प्रखंड में दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दमखम, प्राप्त किया विजेता का खिताब.
दो दिन तक चलेगी प्रतियोगिता. बीडीओ और बीईओ ने गुब्बारा उड़ा किया शुभारंभ.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा  प्रखंड स्तरीय दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में किया गया. इसी क्रम में सदर प्रखंड की खेलकूद प्रतियोगिता राजेंद्र स्टेडियम में शुक्रवार को प्रारंभ हुई. दो दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष व सदर बीडीओ आनंद कुमार विभूति तथा विद्यालय अवर निरीक्षक योगेंद्र बैठा ने गुब्बारा उड़ा कर किया. प्रतियोगिता के पहले दिन कई इवेंट्स में अंडर 14 – अंडर 17 – तथा अंडर – 19 आयु वर्ग में एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विजेता का खिताब प्राप्त किया.

पहले दिन एथलीट अंतर्गत ऊंची कूद, लंबी कूद, 100, 200, 400, 600, 800 मीटर के दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, भला फेंक, ट्रिपल जंप तथा कबड्डी, बॉलीबॉल, खोखो आदि का आयोजन किया गया. पूरा स्टेडियम युवा प्रतिभा का गवाह रहा जहां प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर खेल का रोमांच बनाए रखा. अंडर 14 आयु वर्ग अंतर्गत लंबी कूद प्रतियोगिता के बालिका समूह में ब्रजकिशोर किंडरगार्टन की छात्रा श्रेया ने पहला स्थान प्राप्त तो वहीं बालक समूह में सीसीएस के छात्र कृष्ण कुमार सिंह अव्वल रहे. लंबी कूद में बालिका वर्ग में फिर श्रेया ने ही बाजी मारी जबकि बालक वर्ग में उदय इंटरनेशनल के निखिल ने सफलता हासिल की


अंडर 17 आयु वर्ग अंतर्गत लंबी कूद में बी सेमिनरी की अंजलि कुमारी ने तो वहीं बालक वर्ग में इसी विद्यालय के रवि कृष्ण ने खिताब अपने नाम किया. जबकि ऊंची कूद में बी सेमिनरी की अनु कुमारी तो वहीं उच्च माध्यमिक वि काजीपुर के रवि शंकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दौड़ प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 17 आयु वर्ग में 100 मीटर की रेस के बालिका समूह में उ वि काजीपुर की हिमा कुमारी

तो बालक वर्ग में बी सेमिनरी के मो यासीन अख्तर ने अपना परचम लहराया. 200 मीटर में बी सेमिनरी की अनु कुमारी, तो सीसीएस के अंकित कुमार, 400 मीटर रेस में सोनाली कुमारी तो अंकित कुमार, 800 मीटर में लोकमान्य उ वि की अंशु कुमारी तो उ वि काजीपुर के

नीतीश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर 14 के 100 मीटर में बीकेकेजी की श्रेया तो सीसीएस के शुभम राज ने, 200 मीटर में बीकेकेजी की ही श्रेया तो एसएसवीएम के चंदन कुमार, 400 मीटर में एमएसवीएम की सिमरन और चंदन कुमार, 600 मीटर में बीकेकेजी की आस्था प्रतीक व आलोक कुमार ने बाजी मारी.

इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार राम, रवि रंजन राय, जावेद आलम, अर्चना कुमारी, निधि कुमारी, अरविंद सिंह, यशपाल कुमार सिंह,सत्य प्रकाश राय, सूरज कुमार, उमेश कुमार सिंह, पंकज कुमार चौहान, लवली कुमारी, मंसूर आलम, सुरेश कुमार सिंह, निर्मल ठाकुर, सभापति बैठा सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

 कर्पूरी जी गरीबों पिछड़ों के उद्धारक एवं राजनीतिक योद्धा थे

 गांव कस्बे टोले संस्थानों में आन बान शान से 74 वां गणतंत्र पर फहराया गया तिरंगा 

 कर्पूरी जी गरीबों पिछड़ों के उद्धारक एवं राजनीतिक योद्धा थे

छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर युवक की हो गई मौत 

भगवानपुर हाट की खबरें :  गणतंत्र दिवस के अवसर शान से फहराया गया झंडा

मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में समानता लाने का किया है काम .. संगीता देवी

पानापुर की खबरें :  चारपहिया वाहन के लिए विवाहिता की हत्या  

अपराधियों ने  युवक की आंख फोड़ कर दी निर्मम हत्या  

रघुनाथपुर के डुमरी में खर और थर्मोकोल से बना पूजा पंडाल बना आकर्षक का केंद्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!