महिलाओं के सम्मान के बिना दुरुस्त नहीं हो सकती सामाजिक व्यवस्था: कुलपति
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

महिलाओं के सम्मान को सामाजिक व्यवस्था की आधारशिला बताते हुए जेपी विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति परमेन्द्र वाजपेयी ने कहा कि जब तक प्राचीन सोच को बदलकर महिलाओं को वास्तविक सम्मान नहीं दिया जाएगा, समाज दुरुस्त नहीं हो सकता। वे मांझी प्रखंड के बरेजा उच्च विद्यालय के नामकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कुलपति ने कहा कि केवल अधिकार दिला देना पर्याप्त नहीं है, बल्कि महिलाओं को उचित सम्मान दिलाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
समारोह में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. अंशुमान ने कहा कि वर्ष 1936 से अब तक महिलाओं के अधिकारों को पांच बार पुनर्परिभाषित किया गया है। अब पुत्र और पुत्री दोनों के अधिकार समान कर दिए गए हैं और बेटा-बेटी के अधिकारों में कोई अंतर नहीं रह गया है।
इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय के भूमिदाता भूपेंद्र तिवारी उर्फ बबन बाबू की प्रतिमा का अनावरण किया। नए नामकरण के बाद संस्थान अब भूपेंद्र सुरेंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जाएगा।
मौके पर विद्यालय के नवमनोनीत सचिव के पुत्र ज्ञानदेव तिवारी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र से स्वागत किया। दीप प्रज्वलन के बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण डॉ. प्रमोद तिवारी ने दिया।
समारोह को सारण के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार, मुखिया राजेश पांडेय, सरपंच विजय शंकर मिश्रा, पूर्व प्रधानाध्यापक बलराम पांडेय, डॉ. काली शंकर तिवारी, डॉ. अभिषेक तिवारी, प्रधानाध्यापक मकसूद आलम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रतिमा सिंह ने किया।
यह भी पढ़े
बाबा साहब ने देश को ऐसा संविधान दिया है जो पूरी दुनिया में सबसे ताकतवर है – स्वास्थ्य मंत्री
सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे मे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
रघुनाथपुर : मुखिया हत्याकांड में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
रघुनाथपुर : मुखिया हत्याकांड में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
अमनौर पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी हुई बोलेरो पिकअप 72 घंटे में बरामद
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का सांसद ने किया निरीक्षण, नये भवन निर्माण की मांग
रघुनाथपुर : मुखिया मर्डर में पिता की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज


