पत्नी को लेने पहुंचा दामाद तो ससुरालियों ने नहीं खोले दरवाजे, पड़ोसियों ने दी कुर्सी और पिलाई चाय, जानें पूरा मामला

पत्नी को लेने पहुंचा दामाद तो ससुरालियों ने नहीं खोले दरवाजे, पड़ोसियों ने दी कुर्सी और पिलाई चाय, जानें पूरा मामला

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

यूपी के अगरा जिले के सुलहकुल नगर (जगदीशपुरा) में एक युवक अपनी ससुराल के बाहर शनिवार से धरने पर बैठा है। वह जानता चाहता है कि पत्नी ने शादी की पहली वर्षगांठ पर उसे क्यों छोड़ दिया। उसके साथ क्यों नहीं रहना चाहती है। ससुरालीजनों ने दामाद के लिए दरवाजे नहीं खोले। रविवार की शाम तक युवक ससुराल के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था।  अजमेर (राजस्थान) के वैशाली नगर निवासी अविनाश वर्मा की शादी दो मई 2015 को हुई थी। ससुराल सुलहकुल नगर में है। अविनाश के बताया कि वह एकाउंटेंट है। शादी की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए घर में तैयारी चल रही थी। पत्नी ब्यूटी पार्लर की बोलकर घर से निकली थी। वापस लौटकर नहीं आई। अपने मायके आ गई। जानकारी होने पर वह आगरा आया। ससुरालीजनों से मिला। पत्नी से बात करने का प्रयास किया।

ससुरालीजनों ने उससे कहा कि तीन-चार दिन बेटी को यहीं रहने दो। वापस लौट जाएगी। उनके इस आश्वासन पर वह वापस लौट गया। कुछ दिन बाद पुलिस ने उसके घर पर दस्तक दी। उसे जानकारी हुई कि पत्नी ने महिला आयोग में शिकायत की है। महिला आयोग ने पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। शिकायत से वह और उसके परिजन घबरा गए। उसने भी अजमेर कोर्ट में पत्नी के खिलाफ वाद दायर कर दिया। जानकारी पर पत्नी ने आगरा में उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। उसके बाद भरण पोषण का वाद भी दायर कर दिया। पत्नी से विवाद के चलते माता-पिता ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया। भागदौड़ में उसकी नौकरी चली गई।

अब इधर-उधर काम करके अपना गुजारा चलाता है। वह जानना चाहता है कि आखिर पत्नी उससे खफा क्यों हुई थी। उसके साथ रहना चाहती है या ऐसे ही अलग रहना चाहती है। पत्नी उससे बात नहीं करती है। इसलिए धरने पर बैठा है। अविनाश ने यह भी बताया कि उसके यहां धरने पर बैठने की जानकारी पर पत्नी मायके से अपने किसी रिश्तेदार के घर चली गई है। शनिवार की रात वह खुले आसमान के नीचे बैठा रहा। ससुरालीजन जहां दामाद के लिए दरवाजा नहीं खोला वहीं मोहल्ले वाले उसका ध्यान रख रहे हैं। उसे बैठने के लिए कुर्सी दी। पीने के लिए पानी दिया। चाय भी पिलाई। खाने के लिए पूछा। हालांकि उसने खाना ऑन लाइन आर्डर करके मंगाया। वहीं दूसरी तरफ थाना पुलिस का कहना है कि ऐसा मामला उसके संज्ञन में नहीं आया है। किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं है। पति-पत्नी का विवाद है। पुलिस तक मामला आएगा तो पुलिस काउंसलिंग कराएगी। किसी ने शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

सब इंस्पेक्टर ने दलित युवक को थाने में हाथ-पैर बांध कर पीटा, पानी की जगह पिलाई पेशाब!

अयोध्या में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या,सगे भांजे ने ही दिया  घटना को अंजाम

 60 साल के बुजुर्ग ने 2 महीने तक किया रेप, नाबालिग लड़की के प्रेग्नेंट होने पर खुलासा  

गोपालगंज में बंधक बने युवक को छुड़ाने पहुंचे बड़े भाई की दबंगों ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या

सैन्य छावनी क्षेत्र में जासूसी के शक में दो महिलाओं समेत तीन पकड़े गए, पूछताछ जारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!