गोपालगंज में बंधक बने युवक को छुड़ाने पहुंचे बड़े भाई की दबंगों ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या

गोपालगंज में बंधक बने युवक को छुड़ाने पहुंचे बड़े भाई की दबंगों ने चाकू

से गोदकर कर दी हत्या

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

बिहार के गोपालगंज में मोबाइल छीनने  के दौरान दबंगों ने एक युवक को बंधक बनाकर रात भर बेरहमी से उसकी पिटाई की. पीड़ित युवक के भाई जब उसे छुड़ाने के लिए दबंगों के घर पहुंचे तो आरोपियों ने बड़े भाई के ऊपर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत  हो गयी. घटना बैकुंठपुर के नया टोला पिपरा गांव की है. मृतक का नाम संजीव कुमार यादव है, वो बैकुंठपुर के नया टोला पिपरा गांव का रहने वाला था.

मृतक के परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की रात को उनके गांव में बारात आई हुई थी. बारात में शामिल होने के बाद उनका भाई प्रिंस कुमार यादव घर लौट रहा था. इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया. इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ जिसमें दबंगों ने प्रिंस को अगवा कर लिया और रात भर बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. जब इसकी सूचना पीड़ित के घरवालों को मिली तो शनिवार को वो अपने भाई को बचाने के लिए आरोपियों के घर पहुंचे. यहां आरोपियों ने पीड़ित के बड़े भाई संजीव कुमार यादव के ऊपर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. हमले में बुरी तरह से घायल संजीव को आनन-फानन में गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है. नगर थाने में तैनात एसआई बीएन राय ने कहा कि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित पक्ष द्वारा दबंगों पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. सभी आरोपी फरार हैं.

 

यह भी पढ़े

खुरमाबाद में तीन लाख रूपये की सामान चोरी

तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक.

Raghunathpur:नदियों में कोरोना संक्रमित शव को फेकने से नदी का पानी हुआ दूषित,नदी का पानी पीकर एक सांड मरा

Raghunathpur:रविवार को रेफरल अस्पताल में हुई 74 लोगो की कोरोना जांच में एक भी नही मिला पोजेटिव केस .संख्या पहुची 703

दूसरी शादी बनी काल, ममेरे भाई ने साथियों संग की हत्या

Raghunathpur: पुलिस ने कौसड बगीचा से नौ कार्टून 8 PM विदेशी शराब किया बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!