सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किए गए लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राजस्थान की जोधपुर जेल में शिफ्ट किया गया है। यह जेल अपनी थ्री-लेयर सिक्योरिटी के लिए जानी जाती है। अधिकारियों ने बताया कि वांगचुक को अलग बैरक में रखा गया है, जहां लगातार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कि जाएगी।
ब्रिटिश काल में बनी जोधपुर जेल में अब तक कई हाई-प्रोफाइल कैदी बंद रहे हैं। 1998 काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए गए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू, इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े कई आतंकवादी और जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता अब्दुल गनी लोन भी इस जेल में बंद थे। फिलहाल इस जेल में करीब 1400 कैदी बंद हैं।
सोनम वांगचुक को कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर सेंट्रल जेल लाया गया, इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई और साथ में जोधपुर पुलिस कमिश्नर भी मौजूद थे।
जोधपुर जेल के बाहर हंगामा
कड़ी सुरक्षा के बीच सोनम वांगचुक को जब जोधपुर जेल में शिफ्ट किया गया तो उनका एक समर्खक उनकी गिरफ्तारी के विरोध में जेल के बाहर हंगामा करने लगा और भूख हड़ताल की धमकी देने लगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विजयपाल सिंह सुबह करीब 10:20 बजे ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए जेल पर गेट कर पहुंच गए।
जब पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की तो उन्होंने धमकी दी कि अगर उन्हें जबरन हटाया गया तो वे जेल के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए उसे रतनदा पुलिस थाने ले गई।
वांगचुक पर विदेशी चंदा लेने का आरोप
लद्दाख में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार सोनम वांगचुक पर नियमों का उल्लंघन कर विदेश से चंदा प्राप्त करने का भी आरोप है। इन्ही आरोपों के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को उनकी संस्था स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (एसईसीएमओएल) का विदेशी फंडिंग (एफसीआरए) का लाइसेंस रद कर दिया था।
केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख (Leh Ladakh Protest) में राज्य के पूर्ण दर्जे को लेकर लेह में प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने लेह में भाजपा कार्यालय में आग लगा दी है। इतना ही नहीं, CRPF की गाड़ी में भी आग लगा दी गई है।
लद्दाख को पूर्ण राज्य के दर्जे दिए जाने को लेकर और छठी अनुसूची में शामिल किए जाने को लेकर सोनम वांगचुक पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। इस हिंसक प्रदर्शन में 4 लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं, 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें से दो की हालत गंभीर है। इतना ही नहीं, एक सीआरपीएफ जवान भी घायल है।
इस वजह से भड़का विवाद
दरअसल, लद्दाख के लेह शहर (Leh Protest) में आज सुबह गुस्साए प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। तनाव इस कदर बढ़ गया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और एक CRPF की वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। राज्य के दर्जे के आंदोलन के दौरान लद्दाख में हिंसा की यह पहली घटना है।
लद्दाख (Ladakh Protest) में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन बुधवार को 14वें दिन में प्रवेश कर गया। लेह में दो महिला प्रदर्शनकारियों के बीमार पड़ने और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ही वहां तैनात पैदा हुआ।
पुलिस से हुई हिंसक झड़प
प्रदर्शनकारी, जिनकी पहचान अंचुक और अंचुक डोल्मा के रूप में हुई है, प्रदर्शन के दौरान बेहोश हो गए और उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से सभा में अशांति फैल गई, जिसके कारण लेह हिल काउंसिल भवन पर पथराव हुआ। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया।
अचानक प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और पुलिस से भिड़ गए। उन्होंने लेह स्थित भाजपा कार्यालय पर हमला किया और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जलवायु कार्यकर्ता और शिक्षक सोनम वांगचुक ने पहले इस बात पर जोर दिया था कि भाजपा को आगामी हिल काउंसिल चुनावों से पहले लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने का अपना वादा पूरा करना चाहिए।
केंद्र सरकार ने मामले के निर्णय के लिए तय की है तारीख
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व लद्दाख के लोग कर रहे हैं, जो लद्दाख के लिए राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं। आयोजकों ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस मामले पर निर्णय के लिए 6 अक्टूबर की तारीख तय की है, लेकिन प्रदर्शनकारी इससे पहले समाधान की मांग कर रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी नेता ने कहा कि हमारी मांग तत्काल कार्रवाई की है। लद्दाख के लोग अब और इंतजार नहीं कर सकते।
कारगिल में आयोजन समिति के सदस्य सज्जाद करगली ने बताया कि आंदोलन के समर्थन में कल गुरुवार को कारगिल पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन जोर पकड़ रहा है। कल एकजुटता दिखाने और नई दिल्ली को एक कड़ा संदेश देने के लिए कारगिल बंद रहेगा।
महिलाएं भी प्रदर्शन में हो रही शामिल
पिछले दो हफ्तों से इस विरोध प्रदर्शन में भारी भीड़ उमड़ रही है जिसमें पुरुष, महिलाएं और युवा सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनकारी लद्दाख के लिए संवैधानिक सुरक्षा और राजनीतिक अधिकारों की मांग कर रहे हैं जबकि अधिकारियों ने संवेदनशील इमारतों और विरोध स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।