sony xperia 1 V smartphone launched with 4k hdr display and more check details – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

सोनी ने अपना नया स्मार्टफोन Sony Xperia 1 V को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने अपने नए फोन को यूरोपियन और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। फोन एक्समोर टी इमेज सेंसर और 4K एचडीआर डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस है। नया फोन स्नैपड्रैगनन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है और 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट में 4K एचडीआर सपोर्ट और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है। यह IP65/68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। फोन में 5000mAh की बैटरी भी है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ

Sony Xperia 1 V की कीमत और उपलब्धता

नए लॉन्च किए गए Sony Xperia 1 V की कीमत यूरोपीय बाजार में $1399 (लगभग 1,14,700 रुपये) है। यह ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी ने फोन को सिंगल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उतारा है। यूरोप में इसकी बिक्री जून में शुरू होने की उम्मीद है।

देसी ब्रांड लाया 300 घंटे तक चलने वाले ईयरबड्स, कीमत मात्र 899 रुपये

नए फोन में 12GB रैम और दमदार प्रोसेसर

सोनी ने Sony Xperia 1 V को 21:9 CinemaWide 4K HDR, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के सपोर्ट के साथ 6.5-इंच ओएलईडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। एक्सपीरिया 1 वी एक नए एक्समोर टी इमेज सेंसर के साथ आता है।

52MP ट्रिपल रियर कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 1/1.3.5 इंच सेंसर, f/1.9 अपर्चर और हाइब्रिड OIS/EIS सपोर्ट के साथ 52-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। इसमें f/2.2 अपर्चर 1/2″ 123° 16 एमएम के साथ 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 3.5-5x ऑप्टिकल जूम और 15.6X हाइब्रिड जूम के साथ 12-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस भी है। फोन अपने अल्ट्रा-वाइड कैमरे पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिलता है, जो 85-125 एमएम (F2.3-F2.8) ऑप्टिकल जूम लेंस प्रदान करता है। इसमें एस-सिनेटोन और क्रिएटिव लुक जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं। फोन में 12 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

8GB रैम के साथ Google Pixel 7a लॉन्च, पूरे ₹4000 सस्ता मिलेगा फोन

फोन में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 165x71x8.3 एमएम है और इसका वजन मात्र 187 ग्राम है। अन्य फीचर्स में IP65/68 रेटिंग, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और 360 रियलिटी ऑडियो सपोर्ट शामिल हैं।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!