अररिया जिले में बुजुर्गों को टीका लगाने के लिये प्रखंड स्तर पर किये गये विशेष इंतजाम

अररिया जिले में बुजुर्गों को टीका लगाने के लिये प्रखंड स्तर पर किये गये विशेष इंतजाम
– 60 साल से अधिक उम्र के लगभग दो लाख बुजुर्गों का टीकाकरण विभाग की प्राथमिकता
-जिले में फिर मिले कोरोना संक्रमण के दो नये मामले, संक्रमितों की संख्या हुई ग्यारह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अररिया,  (बिहार ):

जिले में कोरोना संक्रमण का मामला एक बार फिर से बढ़ रहा है| बीत पांच दिनों में जिले के विभिन्न हिस्सों से कोरोना संक्रमण के कुल 12 मामले सामने आये हैं| इसमें संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है| जिले में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग विशेष एहतियाती उपायों पर अमल कर रहा है| लिहाजा जांच की संख्या को बढ़ाने पर विभाग का पूरा जोर है| गौरतलब है कि संक्रमण के जो नये मामले सामने आ रहे है,. उनमें रोग संबंधी कोई खास लक्षण नहीं दिख रहा है| ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग आरटीपीएस व ट्रूनेट जांच की संख्या बढ़ाने पर ज्यादा फोकस कर रहा है| बीते सोमवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 1373 लोगों की कोरोना संबंधी जांच की गयी| इस दौरान संक्रमण का कोई नया मामला समाने नहीं आया| वहीं मंगलवार को भी कुल एक हजार लोगों के जांच का लक्ष्य निर्धारित है|

6373 हेल्थकेयर वर्कर लें चुके हैं टीका का दूसरा डोज :
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार टीकाकरण के प्रयासों को तेज करने की मुहिम में जुटा है| टीकाकरण के मामले में जिले की उपलब्धि का जिक्र करते हुए डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कुल 8461 हेल्थकेयरवर्कर को टीका का पहला डोज लगाया जा चुका तो वहीं 6373 लोग टीका का दूसरा डोज भी ले चुके हैं| इसके साथ ही 3838 फ्रंट लाइन वर्कर ने टीका का पहला डोज लिया है| इसमें 1893 लोगों को दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है| इसी तरह 45 साल से अधिक उम्र के विभिन्न रोगों से ग्रस्त कुल 3394 लोगों को कोरोना टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है तो वहीं 60 साल से अधिक उम्र के कुल 2825 बुजुर्गों को भी टीका का पहला डोज दिया जा चुका है|

पेंशनधारियों के टीकाकरण के लिये किये गये विशेष इंतजाम :
डीपीएम रेहानअशरफ के मुताबिक जिले में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों की संख्या लगभग दो लाख के करीब है| बीते दो सप्ताह से बुजुर्गों के टीकाकरण को लेकर संचालित अभियान के दौरान बड़ी संख्या में बुजुर्गों ने कोरोना टीका लगाने के प्रति अपना उत्साह दिखाया है लेकिन इसे और तेज किये जाने की जरूरत है| इसके लिये जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने सभी बीडीओ को इसे लेकर जरूरी निर्देश दिये हैं| सदर अस्पताल से लेकर सभी प्रखंडों में पेंशनधारियों के टीका को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं| लोगों से लगातार टीकाकरण अभियान का बढ़ चढ़ कर लाभ उठाने की अपील की जा रही है| इसके साथ ही सभी पीएचसी प्रभारी को आशा कार्यकर्ताओं की मदद से बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों को चिह्नित करते हुए उनका जांच सुनिश्चित कराने का आदेश सिविल सर्जन द्वारा जारी किया गया है|

संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों पर करें अमल :

– हर आधा घंटे के अंतराल पर अपने हाथों की सफाई करें
– हाथों की सफाई के अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर व साबुन का प्रयोग करें
– बेवजह घर से बहार निकलने व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
– घर से बाहर निकलते समय आवश्यक रूप से मास्क का उपयोग करें
– लोगों से मेल मिलाप के वक्त आपसी दूरी का ध्यान रखें

यह भी पढ़े 

लखीसराय में अधेड़ दुकानदार ने 6 बच्चियों से किया दुष्कर्म.

बिहार के अस्पताल में इलाज करा रहे तीन कैदियों की मौत.

बिहार वुमेंस फुटबॉल लीग में मोतिहारी व सीवान के बीच होगी फाइनल भिड़ंत.

बिहार विधानसभा में बवाल, RJD विधायक हुए घायल, स्ट्रेचर पर भेजे गए अस्पताल.

पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, तेजस्वी व तेजप्रताप हिरासत में

Leave a Reply

error: Content is protected !!