यूपी की अब तक के खास समाचार 

यूपी की अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,यूपी डेस्‍क:

➡लखनऊ- डीजीपी और डीजी कानून व्यवस्था ने की बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये दिशा निर्देश , सीपी और एडीजी जोन को सुरक्षा के संबंध में निर्देश , प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग.

➡लखनऊ- प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, सदियों की प्रतीक्षा के बाद भारत में हो रहा नवविहान-सीएम, ‘इस नवविहान को देख भारत का वर्तमान आनन्दित हो उठा है’ , ‘भाग्यवान है हमारी पीढ़ी जो इस राम-काज की साक्षी बन रही है’, जिन्होंने सर्वस्व इस राम-काज के लिए समर्पित किया है-सीएम.

➡लखनऊ- एलडीए की एक आवासीय योजना होगी राम के नाम, शहर को सजाने के अलावा अब एलडीए की नई पहल, एलडीए राम के नाम अपनी एक योजना करेगा समर्पित, शासन के पास एलडीए मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजेगा, प्रबंधन नगर योजना का नाम बदलने की तैयारी, मंजूरी के लिए नामकरण का प्रस्ताव भेजेगा एलडीए.

➡अयोध्या- अयोध्या में बॉर्डर से लाकर लगाए गए सेना के उपकरण, ड्रोन को ट्रैक,जाम करने के लिए लगाए गए उपकरण,प्राण प्रतिष्ठा में सुरक्षा को लेकर लिया गया फैसला.

अयोध्या – प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में भजन कीर्तन, अयोध्या की सड़कों पर भजन गाते झूम रहे श्रद्धालु , श्रद्धालु हाथ में झंडा लेकर कर रहे गुणगान , पूरी अयोध्या में राम की जय जय कार हो रही.

अयोध्या- 21 तीर्थों का जल लेकर श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या, 21 तीर्थों का जल लेकर तमिलनाडु से पहुंचे अयोध्या, एक कलश में जल लेकर पहुंचे तमिलनाडु से श्रद्धालु, श्रद्धालु प्रभु श्रीराम की भक्ति में नज़र आए हैं-श्रद्धालु, ‘मंदिर बनना सौभाग्य की बात,हम लोग बहुत खुश हैं’.

➡झांसी- प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही सख्त , रात में एसएसपी खुद भारी फोर्स के साथ सड़कों पर उतरे, झांसी-अयोध्या मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की गई , अयोध्या जाने के लिए प्रमुख मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट बने, प्रमुख मार्गों पर लगातार चेकिंग की जा रही है.

➡रायबरेली- रायबरेली में टोल कंर्मियों की गुंडई आई सामने, टोल कर्मियों ने सांसद प्रतिनिधि की तोड़ी गाड़ी,की मारपीट, सांसद संगमलाल गुप्ता के प्रतिनिधि से की गई मारपीट, प्रतिनिधि विनोद मिश्र की गाड़ी में की पत्थरबाजी,मारपीट, सांसद प्रतिनिधि से की गई अभद्रता,जान से मारने की कोशिश, 15 टोल कंर्मियों पर दर्ज हुआ गंभीर धाराओं में मुकदमा, सलोन कोतवाली क्षेत्र के टोल प्लाज़ा का मामला.

➡संभल- चेकिंग के दौरान धर्मशाला में ठहरे मिले जम्मू के कुछ युवक, आधा दर्जन युवक धर्मशाला में रुके हुए थे जम्मू निवासी, पुलिस ने जांच-पड़ताल के लिए हिरासत में लिया , रेलवे ट्रेनिंग कॉलेज में अक्सर आते हैं ट्रेनीज ट्रेनिंग के लिए, अभी तक युवकों से नहीं मिली है कोई संदिग्ध सामग्री, सभी युवकों की जम्मू से वेरिफिकेशन कराई जा रही , चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡नोएडा- चाकू से गोदकर युवक की हत्या का मामला, पुलिस ने 2 हत्या आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामदगी के दौरान भागने का किया प्रयास, भागने पर पुलिस से हुई मुठभेड़,दोनों को मागी गोली, आपसी रंजिश में आरोपियों ने कल रात की थी हत्या, सेक्टर 49 थाना क्षेत्र स्थित बरोला पुलिया पर मुठभेड़.

➡नोएडा – पुरानी रंजिश में युवक की निर्मम हत्या, पहले मारा चाकू फिर रस्सी से बांधकर घसीटा, आरोपियों ने अपनी बाइक में बांधकर घसीटा, काफी दूर तक घायल को घसीटते रहे आरोपी, रस्सी से बांधकर घसीटने का CCTV भी आया सामने, सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के बरोला में हुई वारदात.

➡बदायूं- भारत समाचार की खबर का असर , पीओ, डूडा समेत 4 अफसरों पर मुकदमा दर्ज, हल्का लेखपाल ने कराया मुकदमा दर्ज, लाभार्थी से रिश्वत मांगने का था आरोप, उसावां थाना पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज.

➡देहरादून- धामी सरकार ने बजट के लिए तैयारियां की शुरू, इसके के तहत मुख्यमंत्री आवास में हुआ कार्यक्रम , ‘बजट पूर्व संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया, ‘बजट पूर्व संवाद’ कार्यक्रम में सीएम को मिले सुझाव, उद्योग जगत, डेयरी विकास, पर्यटन व्यवसाय ने दिये सुझाव, विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिए.

➡देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता ने लगाये गंभीर आरोप, कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने लगाए आरोप, गरिमा मेहरा दसोनी ने दुग्ध संघ में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, आरोपों को गंभीरता से लेने के बजाय, विपक्ष पर सवाल उठा रहे, उत्तराखंड का दुग्ध संघ व्यक्तिगत संपत्ति बन चुका है- गरिमा , एक ही अधिकारी को 4-4 पद दिए हुए हैं- गरिमा मेहरा दसोनी.

➡देहरादून- उत्तराखंड महिला कांग्रेस कल सुंदरकांड का पाठ करेगी , भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सुंदरकांड, प्रदेश कार्यालय में कल सुंदरकांड का पाठ करेगी कांग्रेस, सुंदरकांड के साथ-साथ भंडारे का भी अयोध्या किया जाएगा .

➡देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी दीप वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल , कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनमानस को दिये वितरण किया, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हाथीबड़कला में दिये वितरित किये, श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर कार्यक्रम , कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रभु राम की ज्योत भी जलाई , भगवान राम के गीतों पर जमकर उत्सव मनाया गया.

➡रुड़की – भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर्ष का माहौल, महिलाओं में भी उत्साह जबरदस्त देखने को मिल रहा है, श्रीराम प्रतिष्ठा महोत्सव है जिसको लेकर हर्ष का माहौल, रुड़की व आसपास के इलाकों में भी लोगों ने घरों को सजाया, लोगों ने घरों व प्रतिष्ठान को जगमग लाइटों से सजाया.

➡लखनऊ- प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आज पहुंचेंगे VVIP, आज कई VVIP प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहुंचेंगे लखनऊ, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पहुचेंगे लखनऊ , मेहमानों के लिए एयरपोर्ट परिसर में की गई सजावट , एयरपोर्ट से शहीद पथ एलीवेटेड रोड को सजाया गया , श्रीश्री रविशंकर आज पहुंचेंगे लखनऊ, जाएंगे अयोध्या, सज्जन जिंदल एमडी JSW स्टील आज पहुंचेंगे लखनऊ, गौतम हरी सिंघानिया एमडी रेमंड ग्रुप आज आयेंगे लखनऊ , उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल आज लखनऊ पहुंचेंगे, कई और वीवीआईपी आज लखनऊ पहुंचेंगे,जाएंगे अयोध्या.

➡लखनऊ- विधान मंडल के बजट सत्र को अधिसूचना जारी, 1 फरवरी को बजट सत्र के लिए सर्वदलीय बैठक , 6 दिनों तक चलेगी बजट सत्र की कार्यवाही, 7.50लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है बजट, सत्र में 5 या 6 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट, चुनावी वर्ष में सरकार सबसे बड़ा बजट करेगी पेश,सरकार विकास, नौजवान, महिला व किसानों पर फोकस.

➡लखनऊ- लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में होगा प्रसारण, राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का होगा सजीव प्रसारण, अस्पताल के ओपीडी में एलईडी टीवी लगाई गई.

➡लखनऊ- पहाड़ों पर बारिश से ठिठुरन बरकरार, सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा शनिवार , धूप न निकलने से पारे में एक डिग्री की गिरावट , आगामी दिनों में जारी रहेगा ठंड का कहर.

➡अयोध्या- प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए साधु संतों का आना शुरू, आज बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण साध्वी आएंगी, डॉ परमानंद सरस्वती, गीता मनीषी, निर्मलानंद भी आएंगे, माधव प्रिया दास, आचार्य कृष्ण मणि भी पहुंचेंगे, सतुआ बाबा, आलोक दास का आज होगा आगमन, सभी साधु संत हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन पूजन, पूजन के बाद सुबह 11 बजे राम की पैड़ी में करेंगे प्रेसवार्ता.

➡अयोध्या- अयोध्या में आज स्थापित देवताओं का होगा दैनिक पूजन, पूजन, हवन, पारायण व संबंधित कार्य सुबह से होंगे शुरू, मूर्ति का 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नान, साथ ही रात्रि जागरण, सायं पूजन व आरती का होगा आयोजन.

➡फतेहपुर – महिला के हत्यायुक्त शव की पुलिस ने की पहचान, गाजीपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव की निवासी थी , पिता ने तीन लोगों के खिलाफ मामले में दी तहरीर, दो नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई FIR , महिला की ससुराल बीबीपुर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी, आरोपी ननकू व पुत्तन के साथ मेला देखने गई थी महिला, ललौली थाना क्षेत्र के आबू मोहम्मदपुर गांव में मिला था शव.

➡बरेली- संधिग्ध अवस्था में बेड के ऊपर बेहोश मिले दंपति, पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कराया भर्ती, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पति की मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बारादरी थाना क्षेत्र के फाइक इन्क्लेव कालोनी की घटना.

➡बलिया- भारत समाचार की खबर का DM ने लिया संज्ञान, दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत का मामला, सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय की दीवार गिरी थी, डीएम ने संबंधित अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट , बैरिया थाना क्षेत्र के उदईछपरा गांव का मामला.

➡दिल्ली- पीएम का आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले का दौरा आज , सुबह 9.30 बजे अरिचल मुनाई पांइट का दौरा करेंगे, अरिचल मुनाई पांइट से राम सेतु का निर्माण हुआ था, पीएम मोदी सुबह 10.15 बजे मंदिर में पूजा करेंगे, श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे,

➡दिल्ली- पीएम मोदी का 22 जनवरी का कार्यक्रम हुआ जारी, रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे प्रधानमंत्री, सुबह 10.25 पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, 10.45 बजे अयोध्या हेलीपैड पर होगा आगमन, सुबह 10.55 बजे श्री राम जन्मभूमि जाएंगे पीएम मोदी, सुबह 11.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक आरक्षित, 12.05 से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रहेंगे, दोपहर 12.55 बजे पूजा स्थल से प्रस्थान करेंगे पीएम मोदी, दोपहर 1 बजे सावर्जनिक समारोह में जाएंगे प्रधानमंत्री , 2.15 बजे कूबर टीला शिव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.

यह भी पढ़े

लोधेश्वर महादेवा मंदिर में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओंं पूज अर्चना किया

मशरक की खबरें :  पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का मशरक में हुआ भव्य स्वागत

मशरक की खबरें :  पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का मशरक में हुआ भव्य स्वागत

प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व युवाओं ने निकाला जुलूस 

भारतीय संस्कृति में रंजीत बाबू का स्थान सर्वोपरि:मंत्री

अमनौर की खबरें :  अमनौर बड़ा पोखरा पर्यटक स्थल केंद्र राम जानकी मंदिर परिसर जलेगा 5100 दीप

Leave a Reply

error: Content is protected !!