उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार  

उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, राजधानी बस सेवा के शुभारंभ पर बधाई –CM,परिवहन विभाग के बेड़े में नई बसें –सीएम, परिवहन विभाग के मंत्री,अफसरों को बधाई- CM,कोरोना काल में परिवहन विभाग ने बहुत काम किया- CM,चालकों, परिचालकों ने दिन-रात मेहनत की- सीएम योगी, कोटा से हम छात्र-छात्राओं को लेकर आए- सीएम, गाजियाबाद,सहारनपुर में बसें लगा दी थी- सीएम, कोरोना में हम दिल्ली से लोगों को लेकर आए–CM,एक करोड़ लोगों को कोरोना में घर पहुंचाया–CM,संकट के समय सरकार लोगों के साथ खड़ी रही- CM.

➡️लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान, वर्तमान बजट में एक हजार बसें मिली हैं- दयाशंकर, सालों से विभाग में नियुक्ति नहीं हो रही थी- दयाशंकर, CM योगी के चलते 93 आरएम नियुक्त हो रहे- दयाशंकर, वर्तमान बजट में 100 करोड़ रुपए मिले–दयाशंकर सिंह, निगम का बकाया भुगतान भी CM ने दिया- दयाशंकर, चार हजार परिचालक की भर्ती कर रहे हैं –दयाशंकर, 5 बस अड्डे हवाई अड्डे की तर्ज पर बनाएंगे- दयाशंकर.

➡️लखनऊ- शिक्षण संस्थानों में युवा पर्यटन क्लब का होगा गठन,  सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में होगा गठन, युवा पर्यटन क्लब के सदस्य पर्यटन मित्र के नाम से जाने जाएंगे, 10 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दिए निर्देश, युवाओं को अतीत की जानकारी देने के लिए नई पहल.

➡️लखनऊ- महिलाओं,बालिकाओं से जुड़े मामलों में त्वरित निस्तारण, UP 97.80% केस निस्तारण कर देश में प्रथम स्थान पर, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने अफसरों को दिए निर्देश, महिला,बालिका से जुड़े केस में जांच जल्द पूरी हो- सीएस, फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द आरोप पत्र दाखिल करने के निर्देश, जिला स्तर पर हर माह समीक्षा करने के निर्देश जारी किए.

➡️लखनऊ- डीजीपी बन जालसाज ने थानेदारों को किया फोन,  डीजीपी के सीयूजी नंबर का किया गलत इस्तेमाल,  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था बातचीत का ऑडियो, पुलिस के कई अधिकारियों को फोन कर झूठी सूचना दी,
अज्ञात जालसाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, क्राइम ब्रांच,साइबर क्राइम सेल की टीम गठित की गई.

➡️लखनऊ- PCS-2023 के लिए आवेदन हुए शुरू, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 173 पदों पर मांगे आवेदन, अभ्यर्थी 3 अप्रैल तक ऑनलाइन शुल्क कर सकेंगे जमा, 6 अप्रैल तक अंतिम रूप से आवेदन किए जा सकेंगे जमा,
प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को आयोजित की जाएगी, लखनऊ समेत प्रदेश के 40 जिलों में होगी प्रारंभिक परीक्षा.

➡️लखनऊ- झांसी-बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनेगा,  औद्योगिक विकास विभाग तैयार करेगा कार्ययोजना, बुंदेलखंड में मिले 4 लाख से अधिक के निवेश प्रस्ताव, DPR को कैबिनेट की मंजूरी के बाद कार्यवाही आगे बढ़ेगी, बुंदेलखंड में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे.

➡️लखनऊ-उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स के लिए दबिश, STF ने लखनऊ में कई ठिकानों पर दी दबिश, गुड्डू मुस्लिम के कई ठिकानों पर STF का छापा, घटना के पहले गुड्डू की लोकेशन लखनऊ में थी, 12 ठिकानों पर गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिली, गुड्डू के एक करीबी से एसटीएफ कर रही पूछताछ.

➡️लखनऊ- राज्य मानवाधिकार आयोग ने एमडी को तलब किया, परिवहन MD कर्मचारियों को प्रताड़ित करने पर तलब, संजय कुमार को आयोग ने 23 मार्च को किया तलब, कई शिकायत लेकर आयोग पहुंचे थे परिवहन कर्मचारी, कोरोना काल में अतिरिक्त भत्ता देने की कही थी बात.

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी मल्टीप्लेक्स की संख्या,  यूपी में सिंगल सिनेमा घरों की जगह होंगे मल्टीप्लेक्स, यूपी के सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर बनेंगे मल्टीप्लेक्स, उत्तर प्रदेश सरकार ने एक कमेटी का गठन किया, सचिव आवास एवं शहरी नियोजन कमेटी के अध्यक्ष.

➡️लखनऊ- योगी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी, गेहूं का समर्थन मूल्य 110 रुपए/क्विंटल बढ़ाया, सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपए किया, इसके पहले 2015 में बढ़ाया गया था समर्थन मूल्य, गेहूं का समर्थन मूल्य 110 रुपए/क्विंटल बढ़ाया.

➡️लखनऊ- सिपाही के 2500 पदों पर खिलाड़ियों की जल्द होगी भर्ती, कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती जल्द की जाएगी शुरू, भर्ती में दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी कर सकेंगे आवेदन, वर्तमान में बोर्ड 534 पदों पर खिलाड़ियों की कर रहा भर्ती.

➡️लखनऊ- विद्युत नियामक आयोग ने UPPCL से जवाब मांगा, बिजली की बढ़ी दरों के दिए प्रस्ताव को लेकर जवाब, कारपोरेशन के निदेशक एवं मुख्य अभियंता को नोटिस, उपभोक्ता परिषद ने प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज कराई थी.

➡️लखनऊ- ई-वाहन मालिकों को वापस मिलेगा टैक्स, पंजीकरण शुल्क,  नए ईवी खरीदने पर नहीं देना होगा टैक्स,पंजीकरण शुल्क, 2025 तक ईवी गाड़ियों पर छूट की व्यवस्था लागू रहेगी.

➡️आगरा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड हुई फायरिंग, बदमाश शिवम और आनंद को लगी गोली, एसएन मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, 2 लाख रुपए, 2 तमंचा,कारतूस,बाइक बरामद,
सैया में हुई लूट को बदमाशों ने दिया था अंजाम, सैया-खेरागढ़ रोड पर हुई बदमाशों से मुठभेड़.

➡️गोंडा- तालाब की 2 एकड़ जमीन हड़पने का मामला, अभिलेखों में हेराफेरी कर हड़पी गई जमीन, एसडीएम की जांच में मामला उजागर, काल्पनिक नाम से कराया गया जमीन का बैनामा, SDM ने डीएम को भेजी जांच की संस्तुति रिपोर्ट, रिपोर्ट में राजस्व कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप, सदर तहसील के परासराय गांव का पूरा मामला.

➡️गोंडा- जमीन घोटाले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, HC में आरोपी सदानंद की याचिका निरस्त, सुमित भूषण अब सदानंद की याचिका निरस्त, सदानंद ने FIR को लेकर दायर की थी याचिका, सिविल लाइन में प्लाटिंग के लिए कब्जा की जमीन, फर्जी अभिलेखों से कब्जाई 3 एकड़ जमीन, कोतवाली में 9 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा, 17 फरवरी को HC से निरस्त हुई सुमित की याचिका.

➡️गोंडा- एसडीएम सदर ने 8 लेखपालों को भेजी नोटिस, विनियमित क्षेत्र में हो रहे निर्माणों को लेकर नोटिस, बगैर नक्शा पास हुए कैसे बन रहे मकान : SDM, 6 महीनों से 8 लेखपालों ने नहीं दी कोई रिपोर्ट, शहर से सटे 34 गांव विनियमित क्षेत्र में हुए शामिल, मजिस्ट्रेट से बिना अनुमति नहीं बन सकते मकान, मकान निर्माण के लिए नक्शे का पास होना जरूरी.

➡️गोंडा- पूर्व आबकारी अधिकारी की हत्या में 4 पर केस, हत्या में सौतेले भाई, बहन और बहनोई का नाम, पहली पत्नी के बेटे ने दर्ज कराई एफआईआर, एंटी फ्राड सेल की शुरूआती जांच में खुली पोल, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के निर्देश पर मुकदमा, जगदंबा की पहली पत्नी भानुमती दूसरी चंदा देवी, रिटायर होने के बाद 2016 में जगदंबा की मौत, फर्जीवाड़े में मिले चरखारी के उपनिबंधक.

➡️मेरठ- मीट माफिया याकूब पर खाकी की मेहरबानी, एक साल में ना संपत्ति चिन्हित, ना जब्तीकरण, कृषि उपयोग की भूमि में बनी अवैध मीट फैक्ट्री, बसपा, सपा के राज में याकूब ने जुटाई है संपत्ति, MLA,मंत्री बनकर याकूब ने कमाई अकूत दौलत, 96 दिन बाद जेल से छूटा याकूब का छोटा बेटा भूरा.

➡️सोनभद्र- महिला कांस्टेबल ने खुद को लगाई आग, दीपा यादव ने तेल डालकर लगाई आग, पति से 3 साल से चल रहा था विवाद, पति उन्नाव जिले में कांस्टेबल के पद पर तैनात, घरेलू कलह से तंग महिला कांस्टेबल ने लगाई आग, इंसाफ न मिलने से आत्महत्या का किया प्रयास, राबर्ट्सगंज कोतवाली के चुर्क पुलिस लाइन का मामला.

➡️महराजगंज- जमीनी विवाद में 2 भाइयों के बीच मारपीट, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने अस्पताल से SP आवास तक काटा हंगामा, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, परिजनों को मनाने में जुटी पुलिस, भिटौली के ग्राम बरियारपुर का मामला.

➡️गोंडा- नजूल की 5 एकड़ जमीन हड़पने वाली उर्मिला फरार, उर्मिला की तलाश में दर-दर भटक रही एसआईटी, राजकुमारी के नाम से दर्ज जमीन उर्मिला ने हड़पी, उर्मिला के कई ठिकानों पर एसआईटी की दबिश, मुकदमों में जमीन का फर्जी तरह से हुआ बैनामा.

➡️बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने की आत्महत्या, गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए, देहात कोतवाली दाड़ी पुरवा गांव का मामला.

➡️श्रावस्ती- पिता-पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, किराए के मकान में रहते थे पिता-पुत्र, मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस, पुलिस ने  दोनों शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, नवीन मॉडर्न अंतर्गत वीरपुर गांव का मामला.

➡️सिद्धार्थनगर- ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक ग्राम बंगरा कोतवाली जोगिया का रहने वाला, सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास की घटना.

➡️बलिया-  होली को लेकर ब्लैक में बेची जा रही शराब, जम के ओवर रेटिंग का खेल चालू, सुबह 5 बजे से खुल जाती है शराब की दुकान, आबकारी, पुलिस की सेटिंग से बिकती है शराब, सुखपुरा देशी शराब की दुकान का मामला.

➡️बिजनौर- बंद पड़े मकान में बच्ची की मिली लाश, गला रेतकर तीन साल की बच्ची की निर्मम हत्या, पुलिस अज्ञात कातिलों की तलाश में जुटी, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम, थाना किरतपुर के मुगलान मोहल्ले का मामला.

➡️महोबा- क्रेशर के पट्टे में फंसकर मजदूर की मौत, मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, पनवाड़ी के रावत ग्रेनाइट का मामला.

➡️एटा- तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की हुई मौत, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, मलावन के अंतर्गत आसपुर चौराहे की घटना.

➡️सीतापुर- छप्पर के नीचे सो रहे व्यक्ति की हत्या, माथे और सिर पर चोट के निशान, मौके पर सीओ सहित पुलिस बल तैनात, सदरपुर के लक्ष्मनपुर का मामला.

➡️देहरादून- राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा- 2021 का मामला, नकल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची की सार्वजनिक, अनुचित साधन से परीक्षा में सम्मिलित होने की पुष्टि की, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने की है सार्वजनिक.

➡️देहरादून- अवैध तरीके से कब्जाई गई जमीनों का होगा आंकलन, प्रदेश में राज्य सरकार की जमीनों पर है अवैध कब्जे, कैबिनेट ने उप समिति का गठन किया, समिति जमीनों का आंकलन कर सरकार को देगी रिपोर्ट.

➡️हरिद्वार- हरिद्वार में होली पर्व की धूम, शिवालिक नगर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सभी लोगों ने फूलों की होली खेली, नगर पालिका अध्यक्ष ने की अपील त्योहार को शांति पूर्वक मनाया जाए- राजीव.

➡️देहरादून- गैरसैंण सत्र 13 मार्च से होगा शुरू, कांग्रेस 13 मार्च को विधानसभा का करेगी घेराव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने की घोषणा, शक्ति का एहसास सरकार को कराएंगे-करन l

यह भी पढ़े

डीएम ने तहसील रामसनेहीघाट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए’

तकनीकी शिक्षा से विश्व का हो रहा विकास … विधान सभा अध्यक्ष

महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र में विधायक के अनुशंसा पर बनेगा आठ उप स्वास्थ्य केंद्र

सीटीईटी के परीक्षा में लगातार दूसरी बार सफलता का गुरुकुल ने गाड़ी झंडा 

रघुनाथपुर :  निखतिकलां गांव में  होली मिलन समारोह आयोजित

रघुनाथपुर : पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ सात दिवसीय श्रीगणेश प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ

Leave a Reply

error: Content is protected !!