मोबाइल ईवीएम डेमोस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के मतदान केंद्रों पर मोबाइल ईवीएम डेमोस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने प्रत्यक्ष रूप से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) की कार्यप्रणाली का अनुभव किया।
*कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं के बीच मतदान प्रक्रिया से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना तथा उन्हें निर्भीक एवं आत्मविश्वासपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
*भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रत्येक मतदान भवन (Polling Station Location – PSL) पर मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की पहल की जा रही है।*
जिले के कुल 2908 मतदान केंद्रों पर इन वैनों का परिचालन किया जा रहा है।
निर्धारित एक माह की अवधि में सभी स्थानों पर डेमोस्ट्रेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इस विशेष अभियान के अंतर्गत प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। प्रायः तकनीकी जानकारी के अभाव में मतदाता मतदान केंद्र पर संकोच का अनुभव करते हैं, किंतु मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन के माध्यम से उन्हें पहले से ही प्रायोगिक अनुभव कराया जा रहा है।
इससे निर्वाचन दिवस पर मतदाता पूर्णतः निःसंकोच, निर्भीक और आत्मविश्वास के साथ मतदान कर सकेंगे।
वैन में प्रतिनियुक्त मास्टर प्रशिक्षक ईवीएम के बटन दबाने से लेकर वीवीपैट स्लिप प्रदर्शित होने तक की संपूर्ण प्रक्रिया का सजीव प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रेस नोट जारी होने तक प्रचार प्रसार का यह अभियान जारी रहेगा।
साथ ही मौके पर उपस्थित नागरिकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी तत्परता से किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
राहुल गांधी ने नवजात शिशुओं की मौत पर मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमला बोला
बिहार बंद का अमनौर में नहीं दिख असर, कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिए
GST के नये स्लेब से क्या-क्या सस्ता एवं महंगा होगा ?
सिंगापुर के P.M. लॉरेंस वोंग ने इन दिनों भारत के दौरे पर है
सिंगापुर के P.M. लॉरेंस वोंग ने इन दिनों भारत के दौरे पर है
रघुनाथपुर में पीएम मोदी की मां के अपमान के विरोध में बिहार बंद का दिखा मिला जुला असर