पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक: बीडीओ

पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक: बीडीओ
दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन,
दो दिनों तक चले आयोजन में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दमखम,
प्राप्त किया विजेता का खिताब, किए गए पुरस्कृत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी उतना ही आवश्यक है. इस तरह के आयोजनो से बच्चों को खेल से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है तथा उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है. उक्त बातें सदर बीडीओ आनंद कुमार विभूति ने शनिवार को राजेंद्र स्टेडियम में सदर प्रखण्ड स्तरीय दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर कही. दो दिनों तक चली प्रतियोगिता हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई.

इस आयोजन में सफल रहने वाले विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. बीडीओ श्री विभूति एवं विद्यालय अवर निरीक्षक योगेंद्र बैठा ने खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. शुक्रवार को प्रारंभ हुई इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष व सदर बीडीओ श्री विभूति तथा बीईओ श्री बैठा ने गुब्बारा उड़ा कर किया था.

प्रतियोगिता के कई इवेंट्स में अंडर 14 – अंडर 17 – तथा अंडर – 19 आयु वर्ग में एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विजेता का खिताब प्राप्त किया.


एथलीट अंतर्गत ऊंची कूद, लंबी कूद, 100, 200, 400, 600, 800 मीटर के दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, भला फेंक, ट्रिपल जंप तथा कबड्डी, बॉलीबॉल, खोखो आदि का आयोजन किया गया. पूरा स्टेडियम युवा प्रतिभा का गवाह रहा जहां प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर खेल का रोमांच बनाए रखा. अंडर 14 आयु वर्ग अंतर्गत लंबी कूद प्रतियोगिता के बालिका समूह में ब्रजकिशोर किंडरगार्टन की छात्रा श्रेया ने पहला स्थान प्राप्त तो वहीं बालक समूह में सीसीएस के छात्र कृष्ण कुमार सिंह अव्वल रहे. लंबी कूद में बालिका वर्ग में फिर श्रेया ने ही बाजी मारी जबकि बालक वर्ग में उदय इंटरनेशनल के निखिल ने सफलता हासिल की

अंडर 17 आयु वर्ग अंतर्गत लंबी कूद में बी सेमिनरी की अंजलि कुमारी ने तो वहीं बालक वर्ग में इसी विद्यालय के रवि कृष्ण ने खिताब अपने नाम किया. जबकि ऊंची कूद में बी सेमिनरी की अनु कुमारी तो वहीं उच्च माध्यमिक वि काजीपुर के रवि शंकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दौड़ प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 17 आयु वर्ग में 100 मीटर की रेस के बालिका समूह में उ वि काजीपुर की हिमा कुमारी तो बालक वर्ग में बी सेमिनरी के मो यासीन अख्तर ने अपना परचम लहराया.

200 मीटर में बी सेमिनरी की अनु कुमारी, तो सीसीएस के अंकित कुमार, 400 मीटर रेस में सोनाली कुमारी तो अंकित कुमार, 800 मीटर में लोकमान्य उ वि की अंशु कुमारी तो उ वि काजीपुर के नीतीश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर 14 के 100 मीटर में बीकेकेजी की श्रेया तो सीसीएस के शुभम राज ने, 200 मीटर में बीकेकेजी की ही श्रेया तो एसएसवीएम के चंदन कुमार, 400 मीटर में एमएसवीएम की सिमरन और चंदन कुमार, 600 मीटर में बीकेकेजी की आस्था प्रतीक व आलोक कुमार ने बाजी मारी.


कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग के बालक तथा बालिका दोनो समूहों में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम विजेता बनी तो अंडर 17 आयु वर्ग के बालक समूह में उच्च विद्यालय काजीपुर और बालिका समूह में बी सेमिनरी की टीम ने खिताब अपने नाम किया. अंडर 19 में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी. योगा के बालिका समूह

में अंडर 14 में उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, अंडर 17 में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने अव्वल स्थान प्राप्त किया. बैडमिंटन अंडर 17व अंडर 19 बालिका वर्ग में भी गर्ल्स स्कूल का दबदबा रहा. बॉलीबॉल के अंडर 14 बालक एवं बालिका दोनो में भागवत विद्यापीठ, अंडर 17 बालक में बी सेमिनरी, बालिका में लोकमान्य उच्च विद्यालय, फुटबाल के अंडर 17 बालक में लोकमान्य, बालिका में उच्च विद्यालय नैनी, खोखो के अंडर 14 बालिका में एसएसवीएम, अंडर 17 बालिका में लोकमान्य की टीम विजेता बनी.

इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार राम, रवि रंजन राय सहित तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सभापति बैठा, सुरेश कुमार सिंह, निर्मल ठाकुर, उमेश सिंह, धर्मेंद्र यादव, रमेश सिंह, निलाभ गुंजन तथा यशपाल कुमार सिंह, जावेद आलम, अर्चना कुमारी, निधि कुमारी, नियति रंजन, अरविंद सिंह, सत्य प्रकाश राय, सूरज कुमार, पंकज कुमार चौहान, लवली कुमारी, मंसूर आलम, सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

साहित्यकार की श्रेष्ठता इसमें है कि वह हजम न किया जा सके-शंभुनाथ

सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र की कलाकृति को उप मुख्यमंत्री ने की सराहना

बगैर अनुमति के जुलूस निकालना एवं पुलिस से दुर्व्यवहार पड़ा महंगा

बी एस टी ए राज्य संघ के चुनाव में  वोट चतुर्वेदी एवं संजय कुमार के पक्ष में उतरे नियोजित शिक्षक

Leave a Reply

error: Content is protected !!