एसएसपी सारण ने पहलेजा थाना जेपी सेतु चेक पोस्ट का देर रात्रि किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से दिनांक 19 दिसंबर 2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक सारण, डॉ० कुमार आशीष द्वारा पहलेजा थाना जेपी सेतु चेक पोस्ट का देर रात्रि औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी महोदय द्वारा चेक पोस्ट पर की जा रही वाहन जांच एवं निगरानी व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों से ड्यूटी की जानकारी प्राप्त कर उन्हें सतर्कता, मुस्तैदी एवं अनुशासन के साथ कर्तव्य निर्वहन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एसएसपी महोदय ने वाहन जांच को प्रभावी बनाने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा सीमावर्ती एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि देर रात्रि गश्ती एवं चेकिंग में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा एवं जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना सारण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सारण पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार सघन चेकिंग एवं निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े
बिहार में निगरानी ब्यूरो की आक्रामक कार्रवाई, 2025 में 113 ट्रैप केस; 100 से अधिक रिश्वतखोर गिरफ्तार
निगरानी ने आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
दरौंदा बीआरसी परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन
सीवान रघुनाथपुर : दूसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए शम्भु प्रसाद मद्येशिया


