बिहार विधानसभा चुनाव 25 को लेकर सारण पुलिस की तैयारियों पर एसएसपी सारण ने दी जानकारी

बिहार विधानसभा चुनाव 25 को लेकर सारण पुलिस की तैयारियों पर एसएसपी सारण ने दी जानकारी

“शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हेतु सारण पुलिस की पूर्ण तैयारी”

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा  (बिहार):

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के उपरांत   जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष के संयुक्त नेतृत्व में समाहरणालय सभागार, छपरा में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, सारण द्वारा बताया गया कि सारण जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 06 नवंबर 2025 को मतदान कार्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु सारण पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर सारण पुलिस की तैयारियां :-
अंतरजिला एवं अंतरराज्यीय सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

अवैध शराब, नकद, हथियार एवं अन्य चुनावी आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित गतिविधियों के विरुद्ध सतत छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक या राजनीतिक संवेदनशीलता की स्थिति उत्पन्न न हो।

जिले के सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल एवं सशस्त्र गश्ती दल की तैनाती की जायेगी।

सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन निगरानी एवं वीडियोग्राफी टीमों के माध्यम से मतदान प्रक्रिया पर निरंतर नजर रखी जाएगी।

पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान माहौल सुनिश्चित करने के लिए जनता से सहयोग की अपील की गई है।

* इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष-9031036406 को दें। सारण पुलिस लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु पूर्णत प्रतिबद्ध है और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेगी।

 

यह भी पढ़े

देसी कट्टा और चार कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार:बांका में आचार संहिता के बाद पुलिस अलर्ट, SP बोले-कार्रवाई रहेगी जारी

बैंक कर्मी से लूट में आर्म्स के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

नवादा में अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

बगौरा में बड़े धूम धाम के साथ हुआ महावीरी पूजा।

इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी, सिवान का 5वां स्थापना समारोह “शक्तिरूपा” सम्पन्न

पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय में छात्र-संसद चुनाव संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!