ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर ग्यारह नवम्बर को पटना के बापू सभागार में सरपंचों का प्रदेश स्तरीय होगा महा सम्मेलन – धीरज कुमार सिंह

ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर ग्यारह नवम्बर को पटना के बापू सभागार में सरपंचों का प्रदेश स्तरीय होगा महा सम्मेलन – धीरज कुमार सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत स्थिति खोरीपाकर गोविंद गांव में सरपँच सिम्पू कुमारी के आवासीय परिसर में रविवार को सरपँच संघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता सरपँच संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरज कुमार सिंह उर्फ बीरन सिंह ने किया।

बैठक में ग्यारह सूत्री मांगो को लेकर सभी सरपंचों को पटना चलने का आह्वान किया गया।धीरज कुमार सिंह ने कहा कि ग्यारह नवम्बर को पटना के बापू सभागार में प्रदेश स्तर के सरपंचों का एक सम्मेलन होना है।जिसमे हमलोग एकत्र होकर सरकार को अपनी शक्ति का एहसास कराएंगे।सरकार पंचायत प्रतिनिधियों में ग्राम कचहरी के सरपंचों के साथ दोहरी नीति अपना रही है।सरपंचों के शक्तिओ व कार्यो में कटौती की गई है।

सरकार द्वारा हमारी मांगो को अगर अनदेखा की गई तो हमलोग आंदोलन के बाद होंगे।सरपँच संघ के उपाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि सरपंच को ग्रामसभा तथा ग्राम पंचायत की बैठक बुलानी परती है,न्यायिक प्रक्रिया में तन मन धन लग जाता है सच्चे अर्थों में गांव का नेतृत्व सरपंच ही करता है।इसके बावजूद भी सरपंचों को मुखिया के समान पंचायत के बिकाश के लिए अधिकार में कटौती की गई है।

अरुण राय ने कहा हमलोग अपनी पटना में एकत्र होकर एकता की मिसाल कायम कर सरकार को अपनी शक्ति का एहसास कराएंगे।इस मौके पर मुख्य रूप से सरपंच लालबाबु सिंह जी, राकेश रंजन जी, सुरजीत सिंह, रविन्द्र राय, अरुण बैठा, भरत राय, महेश राय, धनंजय कुमार, रामप्रवेश ठाकुर, सतिश जी, अरविंद राय, राजेश राम, अजय तिवारी,रणधीर कुमार,उप सरपँच अतुल सिंह समेत दर्जनों सरपँच उप सरपंच मौजूद थे।

यह भी पढ़े

‘3 दिन में 10 लाख दो…नहीं तो मार डालेंगे’

बिहार के गोपालगंज में खिला कमल, मोकामा में हार के बाद भी भाजपा हुई खुश

उपचुनाव में छह राज्यों की सात में से चार सीटों पर भाजपा का कब्जा

Leave a Reply

error: Content is protected !!