मशरक की खबरें :  लोक सेवक रामविलास पासवान स्मृति मंच बिहार के जिलाध्यक्ष का मशरक में हुआ भव्य स्वागत

मशरक की खबरें :  लोक सेवक रामविलास पासवान स्मृति मंच बिहार के जिलाध्यक्ष का मशरक में हुआ भव्य स्वागत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

लोजपा के संस्थापक लोक सेवक राम विलास पासवान स्मृति मंच बिहार के सारण जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह का मशरक के महावीर चौंक पर भव्य स्वागत किया गया। मशरक के गोपाल वाड़ी गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह को लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने लोक सेवक राम विलास स्मृति मंच का सारण जिलाध्यक्ष मनोनीत किया हैं उनकेे मनोयन के बाद महावीर चौंक पर सेवानिवृत्त प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह के आवास पर कार्यक्रम आयोजित कर उनका भव्य स्वागत किया गया। मौके पर लोजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येन्द्र सिंह छपरहिया का भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

मौके पर सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को सम्बोधित करते हुए सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि वे लोजपा संगठन के मजबूती के लिए काम करेंगे और सारण जिले में पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। बैठक के दौरान सत्येंद्र सिंह छपरिया ने कहा कि बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को बिहार की विकास की कोई चिंता नहीं, सिर्फ उन्हें अपनी विकास की चिंता है, अगर बिहार की विकास की चिंता रहती है तो पलटी पे पलटी मार कर बिहार को जंगलराज बनाने वाली पार्टी के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाते हैं, लोजपा पार्टी के माननीय चिराग पासवान भाजपा पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है, लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान को बिहार की विकास की चिंता है, पार्टी को विचार करते हुए लोजपा पार्टी भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाएगी। मौके पर दर्जनों प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ सैकड़ों लोजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

 

मशरक के तीन विद्यालय में बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण।
एक विद्यालय बंद , दो में शिक्षक गायब।

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के प्राथमिक एवम मध्य विद्यालय के खस्ताहाल की सूचना पर मशरक बीडीओ मो आसिफ ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। दिन के 11: 30 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवाघाट विद्यालय बंद था । रसोइया स्कूल के बाहर खरा मिला। उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र इक्के दुक्के थे । 3 शिक्षक अनुपस्थित मिले बीडीओ ने छात्र एवम शिक्षक उपस्थिति का निरीक्षण किया तो छात्र उपस्थिति पंजी में बगैर छात्रों के आए हाजिरी बनी हुई मिली । उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहरौली दरबार में शिक्षक कार्यालय में बैठे मिले। तीन सौ नामंकित छात्रों में महज 30 उपस्थित थे। जिससे स्पष्ट संकेत मिला कि विद्यालयों में पोषण योजना में अनियमितता को लेकर उपस्थिति पंजी में हेराफेरी का खेल बड़े पैमाने पर चलता है। जांच के बाद बीडीओ ने बताया कि सभी विद्यालय में अनियमितता को लेकर विद्यालय प्रधान से शो कॉज करते हुई जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचना दी गई है।

 

 

गोपालगंज में भाजपा की जीत पर मशरक में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

गोपालगंज में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा उप चुनाव में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी के जीत होने पर मशरक के महाराणा प्रताप चौंक के पास वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खाकर और बांटकर जश्न मनाया। इस दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की। रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव में गोपालगंज में उप चुनाव के दौरान भाजपा के विजय होने पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा और वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय की अध्यक्षता में मिठाई खिलाकर और दूसरों को भी खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री रविरंजन सिंह मंटू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

मशरक में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर मे एक घायल छपरा सदर रेफर

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सरसइयां गांव निवास नगीना महतो का 35 वर्षीय पुत्र राजबंशी महतो बाइक से मशरक थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में जा रहा था कि अनियंत्रित टैक्टर से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन मे मशरक समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पता

यह भी पढ़े

‘3 दिन में 10 लाख दो…नहीं तो मार डालेंगे’

बिहार के गोपालगंज में खिला कमल, मोकामा में हार के बाद भी भाजपा हुई खुश

उपचुनाव में छह राज्यों की सात में से चार सीटों पर भाजपा का कब्जा

Leave a Reply

error: Content is protected !!