“आवाज दो” मुहिम के तहत सारण पुलिस की कड़ी कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सोशल मीडिया के माध्यम से महिला के अश्लील फोटो/वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दिनांक-22.10.2025 को साइबर थाना, सारण को एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें पीड़िता द्वारा अंकित किया गया कि एक लड़का द्वारा उनका अश्लील फोटो/वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से वायरल किया गया है। इस संबंध में पीड़िता के टंकित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-392/25, दिनांक-22.10.25, धारा-75/77/78/79 /356(2)/352/351 (3)/351 (4) बी०एन०एस० एवं 66 (इ)/67 आइटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त मंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. मंजीत यादव, पिता-काशी यादव, साकिन डुमरी, थाना-मांझी, जिला-सारण।
> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. मोबाइल-01
➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-थानाध्यक्ष साइबर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
* उल्लेखनीय है कि महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” अभियान चला कर लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सूचना और सहयोग की अपील है, यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो “आवाज दो’ हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी बात हम तक पहुँचाएं।
यह भी पढ़े
दारौंदा थाना में तैनात दरोगा की नर्तकी के चक्कर में हुई थी हत्या, सात आरोपी गिरफ्तार
जिलाधिकारी एवं एसएसपी सारण ने फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को मतदान हेतु किया प्रेरित


